विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2015

गबन के मामले में स्कूल प्रिंसिपल और टीचर गिरफ्तार

नई दिल्‍ली: दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच ने प्रेसिडेंट्स स्टेट स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के प्रिंसिपल बिशन लाल और टीचर शौकत अली को सरकारी पैसे गबन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल 15 अप्रैल को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्कूल का औचक निरीक्षण किया था और वित्तीय गड़बड़ी पाने के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया था।

निरीक्षण के दौरान स्कूल से काफी संख्या में जाली बिल और रसीद मिले थे। इन बिलों को लेकर प्रिंसिपल कोई सफाई भी नहीं दे पाए थे।

साथ ही स्कूल के होम साइंस लैब में कोई गैस सिलिंडर ना होने के बावजूद स्कूल ने नॉन एक्जिटेंट फूड प्रोसेसिंग यूनिट के नाम पर फंड की मांग की थी। इन सब घपलों के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल को सस्पेंड करने के तुरंत बाद मामला एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्रांच को सौंप दिया गया था।

अब इन दोनों के खिलाफ अलग अलग धाराओं 409/420/467/468/471/120-B/34 के तहत FIR दर्ज की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंटी करप्शन ब्रांच, दिल्‍ली सरकार, डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय, प्रिंसिपल बिशन लाल, शौकत अली, गबन, मनीष सिसोदिया, Delhi School Principal Arrested, Delhi Govt, Misusing Funds, Parimal Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com