विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर PM नरेंद्र मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सरकारी कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसमें छत्तीसगढ़ में अगले 4 महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करने भाजपा कार्यकर्त्ता और जनता में उत्साह भरेंगे.

7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर PM नरेंद्र मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

छत्तीसगढ़/रायपुर: PM मोदी शुक्रवार यानी 7 जुलाई को रायपुर में होने वाले दो कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोनों ही कार्य्रम साइंस कॉलेज में है. पहला कार्यक्रम केंद्रीय योजनाओं से संबंधित है, जिसमे पीएम मोदी राज्य को विभिन्न योजनाओं से जुड़े करीब 7600 करोड़ की सौगात देंगे. सरकारी कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसमें छत्तीसगढ़ में अगले 4 महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करने भाजपा कार्यकर्त्ता और जनता में उत्साह भरेंगे.

PM मोदी  का कार्यक्रम...

  • पीएम मोदी 7 जुलाई को सुबह 10.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे
  • एयरपोर्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीएम मोदी का स्वागत करेंगे
  • 10.15 बजे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज के लिए रवाना होंगे
  • 10.30 बजे साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे
  • 10.45 बजे से 11.20 बजे तक केंद्रीय योजनाओं के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
  • 11.30 बजे से 12.10 बजे तक जनसभा को करेंगे संबोधित
  • 12.50 बजे पीएम मोदी यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना होंगे

इन योजाओं का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

  • 988 करोड़ की लागत के NH 30 के 33 किमी लंबे  रायपुर कोडेबोड़ खंड का लोकार्पण करेंगे
  • 1261 करोड़ की लागत से NH 130 में 53 किमी लंबे बिलासपुर पथरापाली तक 4 लेन सड़क निर्माण का लोकार्पण करेंगे
  • कोरबा में 136 करोड़ की लागत से इंडियन ऑयल के LPG बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण करेंगे
  • 750 करोड़ की लागत से रायपुर टिटलागढ़ तक 103 किलोमीटर रेलखंड दोहरीकरण का कार्य का लोकार्पण करेंगे
  • 290 करोड़ की लागत से दल्ली राजहरा रावघाट नई लाइन परियोजना के तहत 17 किलोमीटर लंबे केवटी अंतागढ़ रेल लाइन का लोकार्पण

पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास

  • 1368 करोड़ की लागत से रायपुर विशाखापट्टनम इकोनामिक कॉरिडोर के तहत NH 130 में सिक्स लेन झांकी सरगी खंड का शिलान्यास
  • 1471 करोड़ की लागत से रायपुर विशाखापट्टनम इकोनामिक कॉरिडोर अंतर्गत सरगी बासनवाही सिक्स लेन का शिलान्यास
  • 1307 करोड़ की लागत से रायपुर विशाखापट्टनम इकोनामिक कॉरिडोर के तहत बासनवाही मारंगपुरी खंड का शिलान्यास

आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को कार्ड देंगे PM मोदी 
आयुष्मान भारत परियोजना के तहत हितग्राहियों को कार्ड वितरण इसके साथ ही अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडव मांडवीया रायपुर पहुंच चुके हैं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल होंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को भी आमंत्रित किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com