विज्ञापन

"लाड़ली बहन योजना पर रोक लगा देंगे..." : SC ने महाराष्ट्र सरकार को क्यों दिया अल्टीमेटम

लंबित भूमि मुआवजे मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि हम आदेश दे सकते हैं कि अधिग्रहीत भूमि पर किया गया निर्माण अवैध है. लिहाजा उसे ढहा दिया जाए.

"लाड़ली बहन योजना पर रोक लगा देंगे..." : SC ने महाराष्ट्र सरकार को क्यों दिया अल्टीमेटम
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने फिर महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है. कोर्ट ने कहा कि ⁠कहा वो दशकों से लंबित भूमि मुआवजे का शीघ्र निपटारा करें. ⁠वरना लाड़ली बहन योजना सहित फ्री बीज वाली कई योजनाओं पर रोक लगा देंगे.

जस्टिस भूषण एस गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने महाराष्ट्र सरकार को कहा कि ⁠आपके पास सरकारी खजाने से मुफ्त में पैसा बांटने के लिए हजारों करोड़ रुपये हैं. लेकिन आपके पास उस व्यक्ति को देने के लिए पैसा नहीं है, जिसकी जमीन को कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना छीन लिया गया है.

अदालत ने करीब छह दशक पहले पुणे में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा अब तक लंबित रखने पर सरकार को फटकार लगाई है. भूमि अधिग्रहण मुआवजे पर महाराष्ट्र सरकार जब कोई संतोषजनक योजना लेकर कोर्ट में हाजिर नहीं हुई तो कोर्ट ने सरकार को दोबारा चेतावनी दे डाली. जस्टिस गवई ने सरकार से पूछा कि आपने 37 करोड़ रुपए के ऑफर के बाद अब तक सिर्फ 16 लाख रुपए ही क्यों अदा किए हैं?

राज्य सरकार के वकील ने हलफनामा पढ़ते हुए कोर्ट से कहा कि राज्य और वन विभाग, उनकी अर्जी पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रहे हैं. ⁠कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि तो हम आदेश दे सकते हैं कि अधिग्रहीत भूमि पर किया गया निर्माण अवैध है. लिहाजा उसे ढहा दिया जाए.

कोर्ट ने कहा कि 1961 में संविधान का अनुच्छेद 31A लागू था. ⁠अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी. ⁠जंगल और भूमि संरक्षण मामलों की सुनवाई के दौरान कोर्ट में महाराष्ट्र के इस किसान की याचिका आई. ⁠याचिकाकर्ता के पुरखों ने 1950 में 24 एकड़ जमीन खरीदी थी. ⁠सरकार ने 1963 में इसे अधिग्रहीत कर लिया था. ⁠बाद में मुआवजे को लेकर मुकदमेबाजी हुई. ⁠निचली अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक मामला गया. ⁠सुप्रीम कोर्ट से भी डिग्री हो गई. ⁠37 करोड़ रुपए मुआवजा तय हो गया, जिसमें से 16 लाख रुपए का भुगतान ही किया गया था. बाद में राज्य सरकार ने ये जमीन रक्षा मंत्रालय को दे दी. ⁠रक्षा मंत्रालय ने ये कहते हुए मुआवजा देने से इंकार कर दिया कि वो इस मामले में पक्षकार ही नहीं रहा है तो मुआवजा क्यों दे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सॉरी-सॉरी कहत... बिहार के टीचर पर चढ़ा रील्स का खुमार, स्टूडेंट्स को पकड़ाया कैमरा... Video हुआ वायरल
"लाड़ली बहन योजना पर रोक लगा देंगे..." : SC ने महाराष्ट्र सरकार को क्यों दिया अल्टीमेटम
बिहार में जातिगत सर्वे को लेकर दाखिल याचिकाओं पर SC में सुनवाई, पढ़ें अपडेट्स
Next Article
बिहार में जातिगत सर्वे को लेकर दाखिल याचिकाओं पर SC में सुनवाई, पढ़ें अपडेट्स