सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षा कार्यक्रम और 12 सितंबर को होने वाली नीट यूजी परीक्षा की नोटिफिकेशन को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई की. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा, 'नीट के परीक्षा को स्थगित नहीं किया जाएगा'.
Supreme Court declines to entertain a petition seeking orders to relevant authorities for rescheduling or deferring the NEET UG- 2021 exam pic.twitter.com/RWLGtc2eRg
— ANI (@ANI) September 6, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने उन छात्रों के एक बैच की याचिका को खारिज कर दिया, जिन्होंने तर्क दिया था कि नीट प्रवेश परीक्षा अन्य परीक्षाओं के साथ टकरा रही है. वहीं कोर्ट ने कहा, नीट परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेने वाले हैं. कुछ छात्रों की याचिका पर इसे टाला नहीं जा सकता. आपको बता दें, पहले नीट की परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया.
The NEET (UG) 2021 will be held on 12th September 2021 across the country following COVID-19 protocols. The application process will begin from 5 pm tomorrow through the NTA website(s).
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 12, 2021
12 जुलाई को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया था, नीट परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा था, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.
13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा
NEET UG परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. पंजाबी और मलयाली को परीक्षा के माध्यम के रूप में जोड़ा गया है. वहीं पश्चिम एशिया में भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का कुवैत में एक नया परीक्षा केंद्र खोला गया है. नीट की परीक्षा अब हिंदी, पंजाबी, असमी, बंगाली, ओड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी में परीक्षा आयोजित होगी.
कोरोना को ध्यान में रखते हुए बढ़ाए गए सेंटर
कोरोना महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के नॉर्म्स का पालन करने के लिए NEET परीक्षा को आयोजित करने वाले शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 198 की गई है. इसके साथ ही 2020 में यह परीक्षा 3862 केंद्र में हुई थी.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान के अनुसार, कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए विभिन्न केंद्रों के सभी कैंडिडेट्स को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. एंटी और एक्जिट का समय, सेनिटाइजेशन, कांटेक्टलैस रजिस्ट्रेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिटिग अरेंजमेंट भी सुनिश्चित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं