2002 में नीतीश कटारा की हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड में सज़ायाफ्ता विकास यादव, विशाल यादव और सुखदेव पहलवान की सज़ा पर 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने तीनों को दोषी करार दिया था लेकिन सजा पर सुनवाई टाल दी थी. हाईकोर्ट ने विकास और विशाल को 30 साल बिना राहत के उम्रकैद सुनाई थी. विकास यादव की ओर से सुप्रीम कोर्ट को कहा गया है कि उसे जेल में 14 साल 4 महीने हो गए हैं. हालांकि अर्जी में विकास ने अंतरिम जमानत मांगी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसे अपील के साथ ही सुनेंगे.
दरअसल दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है जबकि नीतीश की मां नीलम कटारा ने सजा को उम्रकैद से बढ़ाकर फांसी करने की मांग की है. हालांकि पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि से 'रेअरस्ट ऑफ द रेयर' केस नहीं है.
दरअसल दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है जबकि नीतीश की मां नीलम कटारा ने सजा को उम्रकैद से बढ़ाकर फांसी करने की मांग की है. हालांकि पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि से 'रेअरस्ट ऑफ द रेयर' केस नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विकास यादव, विशाल यादव, सुखदेव पहलवान, Nitish Katara, Vikas Yadav, Vishal Yadav, Sukhdev Pehalwan, नीतीश कटारा