विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

एसबीआई के 1000 एटीएम सोमवार रात तक बन जाएंगे 2000 रुपये के नोट देने के लायक: भट्टाचार्य

एसबीआई के 1000 एटीएम सोमवार रात तक बन जाएंगे 2000 रुपये के नोट देने के लायक: भट्टाचार्य
कोलकाता: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि सोमवार तक बैंक के 1000 एटीएम 2000 रुपये के नोट देने लायक बना दिए जाएंगे.

भट्टाचार्य ने कहा, "हम बैंकिंग सेवा में सामान्य स्थिति लाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं अखिल भारतीय स्तर पर सोमवार रात तक 1000 एटीम और उसके बाद धीरे-धीरे बाकी एटीएम भी नए नोटों के लायक बना दिए जाएंगे."

भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक ने नए 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट के लिए एटीएम को अनुकूल बनाने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल बैंक अपने एटीएम में 100 रुपये के नोट डाल रहा है.

उन्होंने कहा, "हम एटीएम में 100 रुपये के नोट डाल रहे हैं. लेकिन एक एटीएम में 100 रुपये के लगभग 2,500 नोट की ही जगह होती है. इसलिए लगभग 125 लोगों को सेवा देने के बाद एटीएम खाली हो जा रहे हैं." भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक 100 रुपये के नोट मुहैया कराने के लिए अपनी सर्वोत्तम कोशिश कर रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई अध्यक्ष, अरुंधती भट्टाचार्य, 2000 रुपये के नोट, State Bank Of India, SBI Chairman, Arundhati Bhattacharya, Rs 2000 Notes, Rs 1000 Notes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com