विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2025

500 से 600 रुपये का सामान, जानिए ईद पर मुस्लिमों में बंटी 'सौगात-ए-मोदी' किट में है क्या

अगले महीने ‘सौगात-ए-मोदी’ कार्यक्रम के तहत अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर सदस्यों को उनके त्योहारों के दौरान 'किट' बांटी जाएंगी.

500 से 600 रुपये का सामान, जानिए ईद पर मुस्लिमों में बंटी 'सौगात-ए-मोदी' किट में है क्या
बीजेपी का मुस्लिमों को ईद गिफ्ट
नई दिल्ली:

बीजेपी ईद के मौके पर अल्पसंख्यक परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात दे रही है. 'सौगात-ए-मोदी' किट के जरिए बीजेपी 32 लाख मुस्लिमों के घरों तक पहुंच रही है और ईद की खुशियां बांटी जा रही है. ईद के जश्न से पहले मुसलमानों के बीच खाने-पीने की चीजों और महिलाओं के लिए कपड़ों से भरी ‘सौगत-ए-मोदी' किट बांटे जाने की शुरुआत हो चुकी है. इस पहल की शुरुआत दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया के इलाके से हुई है. जहां अधिक संख्या में मुसलमान औरतें एकत्रित हुईं और सभी पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए दुआएं कर रही थीं. मुसलमान औरतें कह रही थीं कि ऐसे पीएम आगे कई साल तक देश में बने रहें. बीजेपी का मकसद यह है कि देश में सौहार्द्र, भाईचारा और मिलीजुली संस्कृति की पहचान आगे बढ़ती रहे."

'सौगात-ए-मोदी' किट में क्या-क्या सामान

ईद के मौके पर जो सौगात-ए-मोदी किट दी जा रही है, उसमें  ईद के त्योहार के लिए मुस्लिम परिवारों को किट में सेवाइयां, चीनी, बेसन, सूजी, मेवे और परिवार की एक महिला के लिए वस्त्र दिए जा रहे हैं. सिख और ईसाई परिवारों के लिए किट अभी तैयार नहीं हुई है, क्योंकि उनके पर्वों में अभी कुछ समय शेष है. उनकी किट में त्योहार के लिए जरूरी चीजों को शामिल किया गया है. सूत्रों के अनुसार, तैयार की गई प्रत्येक किट की कीमत लगभग 500-600 रुपये है.

ये भी पढ़ें : भाजपा के 'सबका साथ, सबका विकास' को चरितार्थ करता है गरीब मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट : यासिर जिलानी

किट के अंदर क्या-क्या चीजें

  • सेवाइयां
  • चीनी
  • बेसन
  • सूजी
  • मेवे
  • कपड़े

32 लाख मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट

भारतीय जनता पार्टी ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट दे रही है. बीजेपी की ये पहल पार्टी के 'सबका साथ, सबका विकास और सबके लिए प्रयास' की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता यासिर जिलानी ने बताया, "ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट देने के पीछे कोई बड़ा मकसद नहीं, बल्कि यह है कि हमारी सरकार के मूलमंत्र 'सबका साथ, सबका विकास और सबके लिए प्रयास' को जमीन पर चरितार्थ किया गया है."

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने शुरू की मुसलमानों में पैठ बनाने की कोशिश, ईद से पहले बांट रही है यह किट

विपक्षियों ने वोट पाने की रणनीति करार दिया

विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को ‘सौगात-ए-मोदी' किट वितरण कार्यक्रम को वोट पाने की रणनीति करार दिया. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट के लिए कुछ भी कर सकती है. यादव ने कहा कि भाजपा और उसके लोगों को हर त्योहार मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाजवादियों का हमेशा से मानना ​​रहा है कि सभी त्योहार मनाए जाने चाहिए चाहे वह किसी भी धर्म के हों. अखिलेश ने कहा, ‘‘यह खुशी की बात है कि BJP अब बड़े पैमाने पर त्योहार मना रही है. BJP ऐसी पार्टी है जो एक वोट पाने के लिए कुछ भी कर सकती है.'' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com