विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2023

सिंगापुर से भारत लाया गया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का करीबी संतोष सावंत

डीके राव के पास गैंग से जुड़े अपराधों की एक्टिविटी को अंजाम देने का काम था, तो सावंत राजन की काली कमाई का हिसाब किताब देखने लगा.

सिंगापुर से भारत लाया गया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का करीबी संतोष सावंत
साल 2000 में संतोष सावंत के प्रत्यार्पण को लेकर कागजी कार्रवाई की शुरुआत हुई थी.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छोटा राजन के साथी संतोष सावंत को सिंगापुर से डिपोर्ट कर लाया गया है. सिंगापुर में रहकर सावंत होटल कारोबार की आड़ में छोटा राजन के लिए काम कर रहा था. संतोष सावंत राजन का फाइनेंस का काम देखता था और दो दशक से फरार था. जानकारी के अनुसार संतोष सावंत को पहले सीबीआई कस्टडी लेगी, उसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा इसे कस्टडी में लिया जाएगा. क्राइम ब्रांच के मुताबिक दिल्ली में लैंड करते ही सावंत को CBI ने कस्टडी में ले लिया है.

संतोष सावंत लगभग 22 सालों से राजन गैंग से जुड़ा हुआ है. सावंत छोटा राजन के सबसे करीबी लोगों में से एक है और  डीके  राव के बाद गैंग में सावंत नम्बर दो पर था. जब साल 2000 में छोटा राजन पर हमला हुआ था. उसके बाद रवि पुजारी, हेमंत पुजारी, बंटी पांडे और विजय शेट्टी जैसे उसके नजदीकियों ने उसका साथ छोड़ दिया था. लेकिन सावंत ने छोटा राजन का साथ नहीं छोड़ा और जल्द ही राजन का करीबी बन गया.

ये भी पढ़ें- जातिगत जनगणना पर गरमाई सियासत, 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का होगा मुख्‍य मुद्दा?

सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर सऊदी, UAE ने मदद का दिया आश्वासन

डीके राव के पास गैंग से जुड़े अपराधों की एक्टिविटी को अंजाम देने का काम था, तो सावंत राजन की काली कमाई का हिसाब किताब देखने लगा. राजन कंपनी की प्रॉपर्टी डीलिंग और फाइनेंस को उसने पुरी तरह टेकओवर कर लिया था. साल 2000 में उसके प्रत्यार्पण को लेकर कागजी कार्रवाई की शुरुआत हुई थी. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी था. 

Video : मध्य प्रदेश के शहडोल में दो मालगाड़ियों की टक्कर, 1 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोल्‍डप्‍ले टिकट विवाद को लेकर BookMyShow का आया बयान, जानिए क्‍या कहा?
सिंगापुर से भारत लाया गया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का करीबी संतोष सावंत
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Next Article
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com