
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े का कहना है कि लोकपाल की मांग के लिए गठित अपनी टीम को भंग करने के बाद अन्ना हजारे नई टीम के गठन की तैयारी में हैं।
हजारे ने इस महीने के आखिर में देश के समान सोच वाले लोगों की एक बैठक बुलाई है ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए टीम और रणनीति बनाई जा सके।
भंग हो चुकी टीम अन्ना के सदस्य रहे हेगड़े ने बीते सप्ताहांत हजारे से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हजारे ने उन्हें इस योजना के बारे में बताया है।
हेगड़े ने सोमवार को कहा, ‘‘इस महीने के आखिर में हजारे ने सभी समान सोच वालों की बैठक बुलाई है और वह लोगों से बातचीत करने के बाद रणनीति पर काम करेंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि इस टीम में भंग हो चुकी टीम अन्ना के लोग भी शामिल होंगे तो हेगड़े ने कहा, ‘‘ऐसा जरूर होना चाहिए। हजारे उन्हें क्यों अलग करेंगे। उन्होंने मुझे यह बताया है। नई टीम का नजरिया अलग हो सकता है।’’
नई टीम का आंदोलन गैर-राजनीतिक होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘यह बैठक में तय किया जाएगा। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में पहले से ही लोगों की अलग-अलग सोच है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Santosh Hegde, Anna Hazare, New Team, Team Anna, संतोष हेगड़े, टीम अन्ना, अन्ना हजारे, अन्ना की नई टीम