विज्ञापन
Story ProgressBack

"ऐसी स्थिति किसी भी सभ्य समाज में नहीं हो सकती" : संदेशखाली को लेकर बोले बंगाल के राज्‍यपाल बोस

राज्यपाल सी वी आनंद बोस बोस ने शनिवार रात राजभवन द्वारा जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि संदेशखाली की घटना किसी सभ्य समाज में होने वाली सबसे बुरी घटना को दर्शाती है.

Read Time: 3 mins
"ऐसी स्थिति किसी भी सभ्य समाज में नहीं हो सकती" : संदेशखाली को लेकर बोले बंगाल के राज्‍यपाल बोस
राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कहा कि मुझे सरकार से रिपोर्ट लेने दीजिए. कार्रवाई की जाएगी. (फाइल)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सी वी आनंद बोस (Governor CV Ananda Bose) ने शनिवार को कहा कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में वर्तमान स्थिति ‘‘ऐसी है जो किसी भी सभ्य समाज में नहीं हो सकती.'' बोस ने राज्य सरकार से प्रभावी कार्रवाई करने का आह्वान किया और उससे एक रिपोर्ट मांगी. बोस का यह बयान संदेशखाली में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में भाजपा द्वारा उनके हस्तक्षेप की मांग करने के कुछ घंटे बाद आया, जहां फरार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय महिलाओं द्वारा जुलूस निकाले जाने के बाद दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

बोस ने शनिवार रात राजभवन द्वारा जारी एक वीडियो संदेश में कहा, 'संदेशखाली घटना किसी सभ्य समाज में होने वाली सबसे बुरी घटना को दर्शाती है. वहां महिलाओं को परेशान किया जाता है और उन पर हमला किया जाता है. सत्तारूढ़ सरकार को दृढ़ता से और प्रभावी ढंग से कार्य करना होगा.'

उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इस पर रोक लगाना सरकार की जिम्मेदारी है. मैं समझता हूं कि वहां निषेधाज्ञा लागू की गई है, पुलिस वहां है, विधानसभा सत्र चल रहा है. ऐसी स्थिति में कोई गुंडा या उसका समूह कानून अपने हाथ में लेता है, तो इसका मतलब है कि यह नागरिक समाज के लिए एक चेतावनी है.'

कार्रवाई की जाएगी : गवर्नर बोस 

उन्होंने कहा, 'मुझे सरकार से रिपोर्ट लेने दीजिए. कार्रवाई की जाएगी. यह कभी मत सोचिए कि बंगाल ‘बनाना रिपब्लिक' है.'

शाहजहां पिछले महीने से फरार है, जब कथित राशन घोटाले में उनके घर पर छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था.

महिलाओं ने लगाए हैं गंभीर आरोप  

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि शाहजहां और उसके 'गिरोह' ने उनका यौन उत्पीड़न करने के अलावा, जमीन के बड़े हिस्से पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया. शाहजहां के समर्थक सड़कों पर भी उतरे, जिससे तनाव और बढ़ गया.

भाजपा विधायक एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि संदेशखाली में मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया है.

अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल यहां राजभवन गया और एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें संदेशखाली में शांति बहाल करने के लिए बोस के हस्तक्षेप की मांग की गई.

ये भी पढ़ें :

* पश्चिम बंगाल की जेलों में महिला कैदियों के गर्भवती होने का मामला, उच्चतम न्यायालय ने लिया संज्ञान
* पश्चिम बंगाल विधानसभा में 3.6 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, केंद्र पर वित्तीय नाकेबंदी का आरोप लगाया
* रेल मंत्री को हवाई जहाज में नैपकिन पर सौंपा था प्रस्ताव, वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा को बुलाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आपसे मुझे संरक्षण की उम्मीद...ओम बिरला को बधाई देते हुए बोले चंद्रशेखर आजाद
"ऐसी स्थिति किसी भी सभ्य समाज में नहीं हो सकती" : संदेशखाली को लेकर बोले बंगाल के राज्‍यपाल बोस
'पुष्पक की हैट-ट्रिक', इसरो ने पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी प्रदर्शन किया पूरा
Next Article
'पुष्पक की हैट-ट्रिक', इसरो ने पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी प्रदर्शन किया पूरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;