विज्ञापन

समस्तीपुर में आभूषण की दुकान पर बड़ी लूट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, SIT टीम कर रही जांच

एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे दिख रहे हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है और इसके लिए एसआईटी गठित की गई है. मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.

समस्तीपुर में आभूषण की दुकान पर बड़ी लूट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, SIT टीम कर रही जांच
समस्तीपुर:

बिहार के समस्तीपुर शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर घुसे लुटेरों ने शनिवार शाम एक करोड़ से अधिक के गहने लूट लिए, जिसका CCTV फुटेज सामने आया है. गहने के 112 डिब्बों काउंटर पर रखे हुए थे जिसे कुछ ही मिनटों के अंदर वारदात को अंजाम देकर लुटेरों ने लूट लिया और बाइक लेकर फरार हो गए. घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें पांच लुटेरे दिखाई दे रहे हैं. दुकानदार डॉ. अनिल कुमार ने लूट के जेवरात की कीमत बताने में फिलहाल असमर्थता जताई है लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे दिख रहे हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है और इसके लिए एसआईटी गठित की गई है. मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.

मामले को लेकर बताया गया है कि शाम लगभग 6 बजकर 40 मिनट पर दुकानदार द्वारा दुकान को बंद करने की तैयारी थी. उसी समय दो बदमाश घुस आए और चेन दिखाने को कहा. उन्हें दुकान बंद होने का हवाला देकर कल आने को कहा गया. इस बीच दो और बदमाश दुकान में घुस गए. सभी ने पिस्तौल के बल पर लूटपाट की. किसी से मारपीट नहीं की गई. उन्होंने बताया कि आकलन के बाद लूटे गए जेवरात की कीमत बतायी जा सकती है. माना जा रहा है कि लूट की राशि बढ़ सकती है.(अविनाश कुमार की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com