विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

Highlights : अखिलेश ने मुफ्त पेट्रोल और सिलेंडर जैसे बड़े वादे किए, किसानों को भी मुफ्त बिजली

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं, स्‍टूडेंट और आम लोगों के लिए लोकलुभावन वादे किए गए हैं.

सपा ने हर जिले में समाजवादी कैंटीन की शुरुआत करके 10 रुपये में खाना देने का वादा किया है

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections 2022) के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Manifesto) ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसमें किए गए वादों के बारे में जानकारी दी. अखिलेश ने लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने से लेकर यूपी के हर जिले में समाजवादी कैंटीन की शुरुआत करके 10 रुपये में खाना देने का वादा किया है. इसके अलावा उन्होंने दुपहिया वाहन मालिकों को 1 लीटर और चार पहिया वाहन मालिकों को 3 लीटर पेट्रोल देने का भी वादा किया है. 

जानिए खास बातें-

  • बीजेपी का “संकल्प पत्र गल्प पत्र है”

  • सरकारी 11 लाख पद खाली हैं, उनको भरा जाएगा 

  • IT सेक्टर में 22 लाख नौकरियां दी जाएंगी 

  • सेना की भर्तियां वापस जल्दी शुरू की जाएंगी

  • पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाएगी

  • पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपद के नज़दीक पोस्टिंग दी जाएगी

  • 112 की गाड़ियों में बढ़ोतरी की जाएगी

  • शिक्षा मित्रों को तीन साल में नियमित किया जाएगा
  • महिला शिक्षिकाओं को पोस्टिंग का विकल्प दिया जाएगा 

  • यूपी पुलिस में महिलाओं को 33% प्रतिनिधित्व दिया जाएगा

  • गरीब महिलाओं को प्रसव के समय 15000 रू दिए जाएंगे

  • अस्थाई शिक्षकों को परमानेंट किया जाएगा 
  • एक वर्ष में शिक्षा विभाग में सारी खाली पद भरे जाएंगे 
  • 2027 तक दो करोड़ रोज़गार का सृजन किया जाएगा
  • सभी गांव और शहरों में Free Wifi zones बनाए जाएंगे
  • इंडस्ट्रियों के लिए सिंगल रूफ क्लियरेंस सिस्टम लाया जाएगा
  • पूरे यूपी में 24 घंटे बिजली दी जाएगी 
  • कारीगर बाज़ार की स्थापना की जाएगी 
  • 10 रू में खाने की थाली दी जाएगी
  • समाजवादी थाली हर ज़िलें में शुरू की जाएगी 
  • प्रतिवर्ष ग़रीबों को 18000 रू पेंशन दी जाएगी
  • समाजवादी पेंशन को फिर से शुरू किया जाएगा 
  • लड़कियों की शिक्षा को केजी से लेकर PG तक मुफ़्त किया जाएगा 
  • महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण
  • कैशलेस स्वास्थ्य सिस्टम लाएंगे
  • महिलाएं ईमेल और व्हाट्सएप पर FIR दर्ज़ करा सकेंगी
  • महिला सुरक्षा के लिए 1090 को फिर से लाया जाएगा
  • सभी गरीबों को हर माह दो सिलेंडर मुफ़्त दिए जाएंगे
  • सभी फ़सलों के लिए MSP के अंदर लाया जाएगा 
  • सभी दो पहिया वाहन मालिकों को हर माह एक लीटर पेट्रोल और चौपहिया वाहन मालिकों को तीन लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा
  • 2025 तक सभी किसानों को क़र्ज़ मुक्त किया जाएगा
  • सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ़्त बिजली 
  • किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को 25 लाख रू देंगे 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com