उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर हो रहा उपचुनाव दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस वहां अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने का हौसला नहीं जुटा पा रही है. इसकी बानगी गुरुवार को तब देखने को मिली जब समाजवादी पार्टी अपने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. सपा ने गाजियाबाद सदर सीट पर सिंह राज जाटव और खैर से चारू कैन को उम्मीदवार बनाया है. इसमें दिलचस्प बात यह है कि चारू कैन इसी महीने कांग्रेस में शामिल हुई हैं.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 24, 2024
विधानसभा उपचुनाव में भी सपा ने बड़ा खेल किया है. उसने फैजाबाद लोकसभा सीट की ही तरह गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर भी दलित को टिकट दे दिया है. वहां अखिलेश का यह प्रयोग सफल हुआ था. सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने शानदार जीत दर्ज की थी. सपा ने फैजाबाद वाले प्रयोग को दोहराते हुए गाजियाबाद सदर सीट से सिंह राज जाटव को टिकट दिया है. जाटव दलित समाज से आते हैं. फैजाबाद में सपा के अवधेश प्रसाद को चुनाव जीत गए थे. लेकिन गाजियबाद जाटव को विधानसभा भेजेगा या नहीं, यह 23 नवंबर को ही पता चल पाएगा, जब मतगणना के नतीजे आएंगे.
इसी तरह से सपा ने अलीगढ़ की खैर सीट से चारू कैन को उम्मीदवार बनाया है.वो इसी महीने कांग्रेस में शामिल हुई थीं. लेकिन चुनाव सपा के सिंबल पर लड़ेंगी. इससे पहले 2022 का विधानसभा चुनाव चारू ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़ा था. उस चुनाव में वो 65 हजार से अधिक वोट लाकर दूसरे स्थान पर रही थीं.
कांग्रेस का इनकार
उत्तर प्रदेश में 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) October 24, 2024
लेकिन आज का समय अपने संगठन या पार्टी को बचाने का नहीं है, ये समय संविधान और भाईचारे की रक्षा करने का है।
इसे ध्यान में रखकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस अपने… pic.twitter.com/hYVUIcnoFB
इस बीच कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा का उपचुनाव नहीं लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आज का समय अपने संगठन या पार्टी को बचाने का नहीं है, यह समय संविधान और भाईचारे की रक्षा करने का है. इसलिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: रुक नहीं रहा सिलसिला! 85 विमानों को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं