विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

"बीजेपी की पर्ची ही निकल रही है": अखिलेश यादव की पार्टी ने लगाया अनियमितता का आरोप

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव का तीसरा दौर आज हो रहा है. 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

"बीजेपी की पर्ची ही निकल रही है": अखिलेश यादव की पार्टी ने लगाया अनियमितता का आरोप
समाजवादी पार्टी ने चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाया
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आज यूपी में तीसरे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी का आरोप लगाया. पार्टी ने दावा किया जब एक मतदाता ने सपा का बटन दबाया तो वीवीपैट ने बीजेपी की पर्ची निकाली. समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि कानुपर ग्रामीण के भोगनीपुर 208 विधानसभा की बूथ संख्या 121 पर समाजवादी पार्टी का बटन दबाने के बाद भी बीजेपी की पर्ची निकल रही है. चुनाव आयोग को निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए संज्ञान लेना चाहिए. चुनाव आयोग ने कहा कि इस शिकायत को उन्होंने आधारहीन पाया. समाजवादी पार्टी ने कई अन्य शिकायतें भी कीं और चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा है.

पार्टी ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि हमीरपुर के एक बूथ पर वीवीपैट खराब है.  हमीरपुर जिले की बूथ संख्या 432 पर वोट डालने के बाद पर्ची नहीं निकल रही है. अखिलेश यादव की पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि मैनपुरी के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी थी.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव का तीसरा दौर आज हो रहा है. 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

VIDEO: UP में SP के लिए मुश्किल होगा तीसरा चरण? पिछली बार BJP ने जीती थी बुंदेलखंड की सभी 19 सीटें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: