विज्ञापन

UP ELECTIONS 2022 : तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान जारी; अखिलेश, शिवपाल सहित कई दिग्गजों की तय होगी किस्मत- 10 बड़ी बातें

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है.

UP Assembly Polls 2022 : यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी

नई दिल्ली:

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के बाद चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार शुक्रवार को समाप्त हो गया. यादव लैंड कहे जाने वाले इटावा, मैनपुरी, औरैया में भी आज वोटिंग हो रही है. करहल और जसवंतनगर सीट इस विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. करहल से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जसवंतनगर से शिवपाल यादव चुनावी मैदान में हैं.

  1. मतदान आज सुबह सात बजे से जारी है. यह शाम छह बजे तक चलेगा. तीसरे चरण के चुनाव में 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला उम्मीदवार हैं.

  2. तीसरे चरण में दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता, जबकि एक हजार से अधिक थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. मतदान पर नजर रखने के लिए आयोग द्वारा 52 सामान्य पर्यवेक्षक, 16 पुलिस पर्यवेक्षक और 19 एक्सपेंडीचर पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं. 

  3. इसके अलावा 2235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 3069 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. 

  4. तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में जिन 16 जिलों में मतदान होगा. इनमें झांसी, कानपुर देहात, कन्नौज, औरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, कानपुर नगर, कासगंज, ललितपुर, महोबा और मैनपुरी हैं.

  5. जिन प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान होगा उनमें करहल भी शामिल है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल को खड़ा किया है.

  6. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) छोड़कर राजनीति में उतरे असीम अरुण भी इसी चरण में कन्नौज के सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं. 

  7. अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

  8. तीसरे चरण में राज्‍य सरकार के मंत्री सतीश महाना (महाराजपुर-कानपुर) एवं आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री (भोगांव-मैनपुरी), पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय (हाथरस - सादाबाद) भाजपा से चुनाव मैदान में हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद फर्रुखाबाद सदर से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.

  9. सात चरणों के यूपी चुनाव के शेष चार चरणों के लिए मतदान 23 फरवरी, 27 और 3 और 7 मार्च को होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी

  10. बीजेपी और सपा के लिए बेहद यह बेहद अहम चरण माना जा रहा है. 2017 में बीजेपी ने 59 में 49 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने बुंदेलखंड की सभी 19 सीटें जीती थीं 
     


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com