विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
शेरा (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता सलमान खान के बॉडी गॉर्ड शेरा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि शेरा ने अत्तर कुरैशी नाम के शख्स के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. शेरा के खिलाफ 326,506 (2),323,504,34 भादवि के साथ हथियार कानून के तहत भी मामला दर्ज किया है. मामले में शेरा सहित कुल 4 आरोपी है.

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी अशोक दुधे के मुताबिक, वाकया 26 अक्टूबर की रात 2 बजे के करीब का है.पीड़ित अत्तर कुरैशी ने पुलिस को बताया कि रात में वो अपने दो दोस्तों  के साथ ऑडी कार में जा रहे थे तभी इंडियन आयल नगर के पास लिंक रोड पर उन्हें शेरा खड़ा दिखा. कार में बैठे दोस्त ने कुरैशी को अपना मोबाइल देकर शेरा के पास भेजा और बात कराने को कहा. लेकिन शेरा अचानक से नाराज हो गया.

कुरैशी का आरोप है कि शेरा ने  बंदूक निकालकर उसे धमकाया और बट से उसके कंधे पर प्रहार किया और फिर भाग गया. पीड़ित कुरैशी अभी अस्पताल में है. स्थानीय डीसीपी सत्यनारायण चौधरी के मुताबिक, हम शिकायत की जांच कर रहे हैं. मौका-ए-वारदात के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, शेरा, मुंबई, मारपीट का मामला दर्ज, Salman KHan, Shera, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com