विज्ञापन

छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से उठाया

सैफ अली खान पर हमला केस में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है

नई दिल्ली:

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से  हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध एक ट्रेन में यात्रा कर रहा था, जिसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उसे ट्रेन से उतार लिया गया. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अब तक इस मामले में ठोस सबूत नहीं मिले हैं. 

आरपीएफ के सूत्रों के अनुसार,  ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है. मुम्बई पुलिस की सूचना पर आकाश कैलाश कन्नौजिया नाम के संदिग्घ को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस ने ही आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और ट्रेन नंबर की जानकारी भेजी थी. फिलहाल मुंबई पुलिस ही इस संदिग्ध की पहचान करेगी. फिलहाल आकाश आरपीएफ की हिरासत में है.

क्या कहा संदिग्ध ने?

सूत्रों के अनुसार,  संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नोोजिया नाम बता रहा है. वो खुद को मुंबई का रहने वाला बता रहा है. फिलहाल पूरी जांच और पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम दुर्ग 9:00 बजे पहुंचेगी.

पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर आकाश कैलाश कन्नौजिया से मिलती- जुलती है. सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध जेनरल कोच से सफर कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि सम्भवत यही सैफ अली खान पर हमले का आरोपी हो सकता है.

मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस धारदार हथियार से सैफ पर हमला किया गया था उसका एक हिस्सा पुलिस ने सैफ के घर से बरामद किया है. अब अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि हमलावर चाकू और हेक्सब्लेड अपने साथ लाया था या उसने हाथापाई के दौरान हमला करने के लिए इसे रसोई से उठाया था.

अधिकारियों के अनुसार रायपुर में हिरासत में लिए गए संदिग्ध की पुलिस टीम द्वारा शारीरिक रूप से पुष्टि की जाएगी, फिलहाल वे उसकी तस्वीर से संतुष्ट नहीं हैं. पुलिस टीम कई ऐसे व्यक्तियों की जांच करेगी, जो सैफ के घर के सीसीटीवी में कैद संदिग्ध से मिलती-जुलती हैं. यह हिस्सा पुलिस को हमले वाले दिन ही मिला था. इस हिस्से से पुलिस को फिंगर प्रिंट मिले हैं.

कौन है संदिग्ध?

सैफ अली खान को चाकू मारने के मामले में एक संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नोजिया को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक संदिग्ध की उम्र 31 वर्ष है. 

कैसे पकड़ में आया संदिग्ध?

निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट दुर्ग को 12:24 बजे मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू पुलिस स्टेशन से ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे सैफ अली खान चाकूबाजी मामले के एक संदिग्ध के बारे में सूचना मिली. जुहू पुलिस ने आरपीएफ के साथ संदिग्ध का मोबाइल नंबर, टावर लोकेशन और तस्वीर शेयर की. सूत्रों के अनुसार, ट्रेन उस समय गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी.

संदिग्ध की तस्वीर

Latest and Breaking News on NDTV

सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर आरपीएफ दुर्ग ने इंस्पेक्टर आरपीएफ राजनांदगांव को सूचना दी और संदिग्ध का फोटो और मोबाइल फोन टावर लोकेशन भेजा.उस समय संदिग्ध का राजनांदगांव में पता नहीं चल सका. इसके बाद दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया और ट्रेन के आगमन पर इंस्पेक्टर आरपीएफ दुर्ग, एसके सिन्हा, सीटी श्रीराम मीना और एलसीटी निर्मला द्वारा जनरल डिब्बे नंबर 199317/सी के सामने बैठे संदिग्ध का पता लगाया गया.

संदिग्ध के बार में जानकारी मिलते ही, ⁠संदिग्ध की तस्वीर मुंबई पुलिस को भेजी गई जिसने संदिग्ध की पहचान की पुष्टि की. संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग लाया गया और वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया.

⁠संदिग्ध को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम आज सुबह 8:00 बजे तक हवाई मार्ग से रायपुर पहुंचेगी. संदिग्ध को फिलहाल आरपीएफ पोस्ट दुर्ग में उचित सुरक्षा में रखा गया है. 

एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की घटना 16 जनवरी को हुई उसके बाद से मुंबई पुलिस जांच में जुट गई. इस केस में कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. ऐसे में एक खबर और आई है कि मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

करीना से फिर हो सकती है पूछताछ

मुंबई पुलिस इस केस पर काफी गहनता से जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक करीना कपूर का डीटेल्ड बयान दोबारा लिया जा सकता है.  पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है कई और तथ्य सामने आ रहे हैं तो अगर जरूरत पड़ी तो उन तथ्यों के आधार पर करीना का फिर से बयान लिया जा सकता है.

इस संदिग्ध से पूछताछ की जाएगी और मामले में इसकी भूमिका की जांच जारी है. बता दें कि इस मामले में पुलिस अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. मामले में 35 टीमें लगाई गई हैं, जो आरोपी का सुराग ढूंढने में लगी हुई हैं.

क्या है पूरा मामला?

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई स्थित उनके घर में कई बार चाकू से हमला किए जाने के दो दिन बाद, मध्य प्रदेश में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि संदिग्ध व्यक्ति वही है जिसने गुरुवार की सुबह अभिनेता के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसकर उन पर हमला किया था

54 वर्षीय अभिनेता को गर्दन और रीढ़ के पास चाकू से कई घाव लगे थे उन्हें ऑटोरिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई सूत्रों ने बताया, "मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि जिस संदिग्ध की वे तलाश कर रहे थे, वह एक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहा था जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ यात्री को ट्रेन से उतार दिया गया."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com