विज्ञापन

सैफ अली खान पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने ठाणे से पकड़ा

Saif Ali Khan Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला करने के आरोप में रविवार तड़के एक व्‍यक्ति को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी है.

सैफ अली खान पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने ठाणे से पकड़ा
मुंबई :

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले (Saif Ali Khan Attack Case) में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने रविवार तड़के हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्‍स को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हमला किया गया. इस दौरान हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया. गंभीर चोटों के बाद अभिनेता को तुरंत इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में पुलिस सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर विस्‍तार से जानकारी देगी. 

मुंबई पुलिस ने आरोपी को मुंबई से सटे ठाणे के कसारवडवली में हीरानंदानी एस्टेट के पीछे झाड़ियों से पकड़ा है. पुलिस ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि गिरफ्तार आरोपी ने ही सैफ अली खान पर हमला किया था. 

आरोपी ने पहले नहीं बताया सही नाम 

आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ BJ है. पकड़े जाने के डर से उसने अपना असली नाम नहीं बताया था. उसने पहले पुलिस को अपना फर्जी नाम विजय दास बताया.

आरोपी ठाणे में Ricky's बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया है. 

दुर्ग से भी हिरासत में लिया गया शख्‍स

इससे पहले, एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से भी हिरासत में लिया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध एक ट्रेन में यात्रा कर रहा था, जिसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उसे ट्रेन से उतार लिया गया. आरपीएफ के सूत्रों के अनुसार,  ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है. मुम्बई पुलिस की सूचना पर आकाश कैलाश कन्नौजिया नाम के संदिग्घ को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस ने ही आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और ट्रेन नंबर की जानकारी भेजी थी. 

सूत्रों के अनुसार,  संदिग्ध ने अपना नाम आकाश कैलाश कन्नोजिया बताया है. उसने खुद को मुंबई का रहने वाला बता रहा है.  पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर आकाश कैलाश कन्नौजिया से मिलती- जुलती है. सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध जेनरल कोच से सफर कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि सम्भवत यही सैफ अली खान पर हमले का आरोपी हो सकता है.

सैफ अब खतरे से बाहर: अस्‍पताल प्रशासन

54 साल के अभिनेता को गर्दन और रीढ़ के पास चाकू से कई घाव लगे थे उन्हें ऑटोरिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. 

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सैफ अली खान की तबीयत ठीक है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. उनकी सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबा ब्लेड निकाली गई है. सैफ अब "खतरे से बाहर" हैं और चिकित्सक उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com