विज्ञापन

सैफ ने 51 हजार और सोशल वर्कर फैजान ने 11 हजार रुपये की मदद की... ऑटो ड्राइवर को मिला खास तोहफा

सामाजिक कार्यकर्ता फैजान अंसारी ने भजन सिंह को एक तस्वीर उपहार में दी. इस तस्वीर में भजन सिंह को शिव के रूप में दिखाया गया है. फैजान अंसारी ने कहा है कि भजन लाल ने बिल्कुल भगवान शिव की तरह कार्य किया है.

सैफ ने 51 हजार और सोशल वर्कर फैजान ने 11 हजार रुपये की मदद की... ऑटो ड्राइवर को मिला खास तोहफा
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हुए हमले के बाद देश भर में चर्चा का माहौल बन गया. इस पर अभिनेता को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि वारदात की रात सैफ "एक्टिंग नहीं कर रहे थे". 

क्या है पूरा मामला

राणा ने कहा कि वारदात की रात रिक्शे में तीन लोग सवार थे. सैफ के साथ एक छोटा बच्चा तथा एक और शख्स था. उन्हें जब मैंने देखा तो देखकर कहीं से नहीं लग रहा था कि सैफ अली खान नाटक कर रहे थे. जख्म ताजा था. वह खून से लथपथ थे. उन्हें उस हालत में देखकर मैं खुद डर गया था और सोच रहा था कि जल्द से जल्द यहां से चला जाऊं, मैं घबरा गया था.”

Latest and Breaking News on NDTV

भजन सिंह को मिली आर्थिक मदद

भजन सिंह ने कहा, “मैं रिक्शा चलाने का काम करता हूं. मुझे सोशल वर्कर फैजान अंसारी ने 11 हजार रुपये की मदद की. सैफ अली खान ने 51 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की, लेकिन मैं किसी से मांगने नहीं जाता हूं. अगर कोई देता है तो उसे ले लेता हूं.”

तस्वीर उपहार में दिया गया

इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता फैजान अंसारी ने भजन सिंह को एक तस्वीर उपहार में दी. इस तस्वीर में भजन सिंह को शिव के रूप में दिखाया गया है. फैजान अंसारी ने कहा है कि भजन लाल ने बिल्कुल भगवान शिव की तरह कार्य किया है. इस कारण मैंने भजन लाल को ये तस्वीर गिफ्ट के तौर पर दिया.

नितेश राणे और शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उठाए सवाल

वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे और शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्टर की चोटों की वास्तविकता पर सवाल उठाए थे.  संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ की हालत को लेकर शक किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, "पीठ में चाकू घुसना और सर्जरी के कुछ समय बाद ही अभिनेता का इतना फिट रहना, कमाल है ना?" मंत्री नितेश राणे ने भी सैफ की चोटों को लेकर शक जाहिर किया था.

भजन सिंह ने बताया सच

ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने कहा, “जब मैंने सैफ अली खान को पहली बार देखा तो उनका कुर्ता खून से लथपथ था और उनके शरीर से खून बह रहा था.”

भजन सिंह से जब पूछा गया कि आपने जिस हालत में सैफ को देखा था क्या पांच दिनों में इतना फिट होना मुमकिन है? इस पर उन्होंने कहा, “लीलावती अस्पताल के डॉक्टर अच्छे हैं और बेहतरीन सर्जन हैं. इस बात का जवाब मेरे या किसी से भी बेहतर वही बता सकते हैं. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह एक्टिंग नहीं कर रहे थे.”
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com