विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2013

बाबा के सपने वाले सोने की तलाश का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

बाबा के सपने वाले सोने की तलाश का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने आज उस जनहित याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई, जिसमें उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के डौंडिया खेड़ा गांव में सोने की तलाश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा की जा रही खुदाई पर निगरानी रखने का आग्रह किया गया है।

प्रधान न्यायाधीश पी. सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने हालांकि, इस पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता से याचिका में खामियों को दूर करने के लिए कहा। याचिका सुनवाई के लिए अगले हफ्ते आएगी।

याचिका अधिवक्ता एमएल शर्मा ने दायर की है। उन्होंने कहा कि मामले में निगरानी की आवश्यकता है क्योंकि बहुमूल्य संसाधन ‘नष्ट’ हो सकता है। शर्मा ने याचिका पर तत्काल सुनवाई किए जाने का आग्रह किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उन्नाव के बाबा, सपने में खजाना, शोभन सरकार, एक हजार टन सोना, Baba In Unnao, Dream Of Baba, Daudia Kheda Fort, One Thousand Tons Gold, सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com