"क्रिकेट के भगवान" कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 16 मार्च, 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुये शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में अपने शतकों का शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान मास्टर ब्लास्टर ने 147 गेंदों पर 114 रन बनाए. भारत रत्न से सम्मानित सचिन यह कीर्तमान रचने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं. इस मुकाम पर उनसे पहले कोई नहीं पहुंचा.
450 दिन से सिर्फ चिकन खा रहा ये शख्स, 1 लाख 37 हजार रुपए कर दिया खर्च- जानें पूरा मामला
सचिन तेंदुलकर के इस ऐतिहासिक शतक के अलावा 16 मार्च को हुई कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
महिला ने सिर्फ 9 मिनट में दिया 6 बच्चों को जन्म, यहां हुआ हैरान कर देने वाला वाकया
1527 - बाबर ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराया.
1693 - इंदौर के होल्कर वंश का प्रवर्तक मल्हारराव होल्कर का जन्म हुआ.
1846 - प्रथम अंग्रेज-सिख युद्ध के फलस्वरूप अमृतसर संधि हुई.
1867- महान शल्य चिकित्सक जोसेफ लिस्टर की खोज एंटीसेप्टिक सर्जरी का प्रकाशन हुआ.
1901 - स्वतन्त्रता सेनानी पोट्टि श्रीरामुलु का जन्म हुआ.
1910 - भारत और इंग्लैंड, दोनों के लिए खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर इफ्तिखार अली खान पटौदी का जन्म हुआ.
1939 - जर्मनी ने चेकोस्लोवाकिया पर कब्जा किया.
1966 - अमेरिका ने मानवयुक्त अंतरिक्ष यान जेमिनी-आठ प्रक्षेपित किया.
1968 - वियतनाम युद्ध के समय अमेरिकी सेनाओं ने सैकड़ों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
VIDEO: सचिन तेंदुलकर को इस खिलाड़ी की गेंदबाज़ी से डर लगता था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं