नई दिल्ली:
एनडीटीवी और कोका कोला की संयुक्त मुहिम 'सपोर्ट माई स्कूल' को उसकी सफलता के लिए कैम्पेन के एम्बैसेडर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष एक टेलीथॉन के जरिये शुरू की गई यह मुहिम 100 स्कूलों तक पहुचने में कामयाब हुई है, जिससे 43,000 से भी ज्यादा बच्चों को फायदा पहुंचा है। सचिन ने कहा कि यह उनके जीवन का बेहतरीन शतक है। मुहिम के तहत लड़कियों को स्कूलों में दाखिल कराने को लेकर जनता को जागरूक करने के साथ-साथ बच्चों के लिए पीने के साफ पानी से लेकर शौचालयों तक की व्यवस्था करने का लक्ष्य रखा गया था।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष एक टेलीथॉन के जरिये शुरू की गई यह मुहिम 100 स्कूलों तक पहुचने में कामयाब हुई है, जिससे 43,000 से भी ज्यादा बच्चों को फायदा पहुंचा है। सचिन ने कहा कि यह उनके जीवन का बेहतरीन शतक है। मुहिम के तहत लड़कियों को स्कूलों में दाखिल कराने को लेकर जनता को जागरूक करने के साथ-साथ बच्चों के लिए पीने के साफ पानी से लेकर शौचालयों तक की व्यवस्था करने का लक्ष्य रखा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ndtv Coca Cola Campaign, Support My School Campaign, Sachin Tendulkar With Support My School Campaign, एनडीटीवी कोका-कोला कैंपेन, सपोर्ट माई स्कूल कैंपेन, सपोर्ट माई स्कूल के साथ सचिन