विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2014

मुम्बई में पानी के बिल के बकायेदारों में बाल ठाकरे, सचिन शामिल

मुम्बई में पानी के बिल के बकायेदारों में बाल ठाकरे, सचिन शामिल
फाइल फोटो
मुम्बई:

मुम्बई में पानी के बिल के दो लाख बकायेदारों में शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सपा नेता अबू आजमी शामिल हैं।

बृहन्मुम्बई नगर निगम (बीएमसी) ने हाल में बकायेदारों की सूची अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक की जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एआर अंतुले सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।

16 जुलाई 2014 तक बीएमसी ने दो लाख से अधिक बकायेदारों से एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है।

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, 'यह सूची 24 वार्ड कार्यालयों से प्राप्त सूचना के आधार पर तैयार की गई है और इसमें वाणिज्यिक, औद्योगिक और घरेलू कनेक्शन श्रेणियों से सभी बकायेदार शामिल हैं।' अधिकारी ने कहा कि बीएमसी इन बकायेदारों के खिलाफ उनके ऊपर बकाया राशि के आधार पर जल्द ही कार्रवाई करने के बारे में विचार करेगी।

सम्पर्क किए जाने पर ठाकरे परिवार के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि वे लंबित बिल की जांच करेंगे।

वहीं आजमी ने कहा, 'मेरी तरफ से कोई लंबित बिल नहीं है। बीएमसी के कुप्रबंधन के चलते उसने मुझे बिल नहीं भेजा होगा। मैंने अपने होटल के प्रबंधक से जांच की है और कोई बिल लंबित नहीं है। यदि कोई बिल बकाया है कि मैं उसका एक दिन के भीतर भुगतान कर दूंगा। मुझे बकायेदारों की सूची में शामिल करने के लिए मैं बीएमसी को नोटिस भेजूंगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com