विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2022

यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों में हमलों के बाद भारत ने दूतावास को पोलैंड किया शिफ्ट

Russia Ukraine War : भारत की ओर से कहा गया है कि यह फैसला देश में "बिगड़ती सुरक्षा स्थिति" को देखते हुए लिया गया है.

Ukraine War : रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोला था.

नई दिल्ली:

युद्ध प्रभावित यूक्रेन में भारतीय दूतावास को अस्थायी रूप से पड़ोसी देश पोलैंड शिफ्ट कर दिया गया. भारत की ओर से कहा गया है कि यह फैसला देश में "बिगड़ती सुरक्षा स्थिति" को देखते हुए लिया गया है. भारत ने कहा, 'यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति, देश के पश्चिमी हिस्सों में हमलों को देखते हुए, यह फैसला लिया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जाएगा.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत की सुरक्षा तैयारियों और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता के तुरंत बाद यह फैसला लिया गया है. सरकार ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी को यूक्रेन में ताजा घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें ऑपरेशन गंगा (यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन) भी शामिल है.

सैटेलाइट इमेजरी में दिख रही यूक्रेन के मारियुपोल में अस्पतालों और घरों में युद्ध की तबाही, देखें तस्वीरें

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोला था. रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह हमला केवल यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे को टारगेट करके किया जा रहा है. इसमें नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. मॉस्को बार-बार जोर देकर कह रहा है कि उसकी यूक्रेन पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है.

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन का कहना है कि दो सप्ताह से जारी रूसी के हमले में अब तक 1,500 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है. नागरिक यूक्रेन का शहर छोड़कर पलायन कर रहे हैं, उनके पास पीने के लिए पानीं नहीं है और खाना खत्म हो गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com