रूस ने बनाया 'पहला' कोरोना वैक्सीन, बेटी को लगाया गया पहला टीका - राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को ऐलान किया कि रूस ने कोरोनावायरस की पहली वैक्सीन तैयार कर ली है.

रूस ने बनाया 'पहला' कोरोना वैक्सीन, बेटी को लगाया गया पहला टीका - राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वीडियो कांफ्रेंस कर दी जानकारी

मॉस्को:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने मंगलवार को ऐलान किया कि रूस ने कोरोनावायरस की पहली वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) तैयार कर ली है. इस टीके से Covid-19  के खिलाफ स्थाय़ी इम्यूनिटी विकसित की जा सकती है. एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि आज सुबह दुनिया में पहली बार कोरोना वायरस (Cornavirus) का टीका तैयार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बतया कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल उनकी बेटी पर भी किया जा चुका है. 

PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा- 'अगर ये 10 राज्य कोरोना को हरा दें तो भारत भी जीत जाएगा'

कोरोना वायरस से जूझ रहा पूरा विश्व इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ था. इस कड़ी में रूस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. हालांकि कई देशों का दावा है कि वह अगले कुछ दिनों में कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर लेंगे. भारत भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.  

कोरोनावायरस के कहर के बीच इस बार ऐसे मनाया जाएगा 15 अगस्त, लाल किले पर हो रहीं ऐसी तैयारियां

दुनिया में कोरोना के करीब 2 करोड़ मामले सामने आ चुके है. लाखों लोग इस वायरस की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं. ऐसे में वायरस की वैक्सीन की खबर से पूरी दुनिया ने राहत की सांस ली है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: वैक्सीन में देरी के बीच ह्यूमन चैलेंज ट्रायल की मांग