विज्ञापन
Story ProgressBack

शहरों के मुकाबले ग्रामीण कंजप्शन में तेजी से हो रही बढ़ोतरी, 11 साल बाद जारी आंकड़ों से खुलासा

अखिल भारतीय घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस) अगस्त 2022 और जुलाई 2023 के बीच किया गया था. डेटा जीडीपी, खुदरा मुद्रास्फीति और गरीबी स्तर जैसे अहम आर्थिक संकेतों का आकलन करने के लिए अहम है.

Read Time: 3 mins
शहरों के मुकाबले ग्रामीण कंजप्शन में तेजी से हो रही बढ़ोतरी, 11 साल बाद जारी आंकड़ों से खुलासा
अखिल भारतीय घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण डेटा. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने 11 सालों में पहली बार, 24 फरवरी को अखिल भारतीय घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण ( Household Consumption Expenditure Survey) के निष्कर्ष जारी किए. डेटा से पता चलता है कि ग्रामीण खर्चे में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. पिछले दो दशक में ग्रामीण और शहरी परिवारों में औसत मासिक खर्च लगभग समान हो गया है. नए सर्वे के मुताबिक,  भारतीय घरों में औसत मासिक प्रति व्यक्ति खर्च (एमपीसीई) 2011-12 के बाद से शहरी परिवारों में 33.5% बढ़कर 3,510, जबकि ग्रामीण घरों में 40.42% बढ़कर 2,008 तक पहुंच गया. 

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने गुजरात में 'सुदर्शन सेतु' का किया उद्घाटन, बेट द्वारका मंदिर में दर्शन भी किए

साल 2022-23 में औसत प्रति व्यक्ति मासिक घरेलू कंजप्शन खर्च (एमपीसीई) ग्रामीण भारत में 3,773 और शहरी क्षेत्रों में 6,459 था. साल 2011-12 में ग्रामीण और शहरी खर्चों में अंतर 83.9% से 71.2% , 2009-10 में 88.2% और 2004-05 में 90.8% से कम होकर 71.2% हो गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

18 सालों में, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा औसत MPCI

मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिक्स की वेबसाइट पर एक फैक्टशीट से पता चला है कि 18 सालों में, ग्रामीण क्षेत्रों में औसत एमपीसीई छह गुना से ज्यादा  बढ़ा है, जो शहरी क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा है. साल 2004-05 में ग्रामीण कंजप्शन 579 और शहरी में कंजप्शन  1,105 था, जो ग्रामीण क्षेत्रों में 552% और शहरी क्षेत्रों में 484% की बढ़ोतरी को दिखाता है.

अखिल भारतीय घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस) अगस्त 2022 और जुलाई 2023 के बीच किया गया था. डेटा जीडीपी, खुदरा मुद्रास्फीति और गरीबी स्तर जैसे अहम आर्थिक संकेतों का आकलन करने के लिए अहम है.

2022-23 में, भारत की ग्रामीण आबादी के निचले 5% का औसत एमपीसीई 1,373 था, जबकि शहरी क्षेत्रों में इसी श्रेणी में यह 2,001 था. टॉप 5% के लिए, औसत एमपीसीई ग्रामीण क्षेत्रों में 10,501 और शहरी क्षेत्रों में 20,824 था.

Latest and Breaking News on NDTV

सिक्किम में सबसे ज्यादा, छत्तीसगढ़ में सबसे कम खर्च

राज्यों में खर्च के तुलनात्मक अध्ययन से पता चलता है कि यह सिक्किम में सबसे ज्यादा खर्च (ग्रामीण 7,731 और शहरी 12,105) और छत्तीसगढ़ में सबसे कम खर्च (ग्रामीण 2,466 और शहरी 4,483) है. खाने पर हर महीने का खर्चा  ग्राणीण इलाकों में 1,750 और शहरी इलाकों में 2,530 पाया गया, जबकि खाने से हटके होने वाला खर्च ग्राणीम इलाकों में 2,023 और शहरी इलाकों में 3,929 था. बता दें कि घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण हर पांच साल में किया जाता है.  लेकिन डेटा की क्वालिटी पर उठने वाले मुद्दों की वजह से 2017-18 का डेटा जारी नहीं किया गया था. आखिरी सर्वे सार्वजनिक सर्वे साल 2011-12 में जारी किया गया था. 

2017-18 के सर्वे में क्या था?

साल 2019 में, सरकार ने कहा था कि 2017-18 के सर्वे में कंजप्शन पैटर्न और परिवर्तन की दिशा में अहम बदलाव दिखाया गया है. डेटा का मूल्यांकन करने वाले एक विशेषज्ञ पैनल ने विसंगतियों को नोट कर  कार्यप्रणाली में बदलाव की सिफारिश की थी. सरकार ने कहा था कि नेशनल अकाउंट्स स्टेटिक्स पर एडवाइजरी कमेटी ने अलग से सिफारिश की थी कि जीडीपी सीरीज के पुनर्निर्धारण के लिए 2017-18 नए आधार वर्ष के रूप में इल्तेमाल करने के लिए उपयुक्त साल नहीं है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सोनू निगम ने धोए आशा भोसले के पैर, वीडियो देख लोगों ने कहा- दिल जीत लिया!
शहरों के मुकाबले ग्रामीण कंजप्शन में तेजी से हो रही बढ़ोतरी, 11 साल बाद जारी आंकड़ों से खुलासा
VIDEO: शपथ लेने के लिए फैजाबाद सांसद के आते ही बदला सदन का माहौल, विपक्ष ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
Next Article
VIDEO: शपथ लेने के लिए फैजाबाद सांसद के आते ही बदला सदन का माहौल, विपक्ष ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;