विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2019

रुपया आठ माह के निम्न स्तर 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा 

शेयर बाजार की कमजोरी तथा विदेशी निधियों की सतत निकासी के कारण बृहस्पतिवार को रुपया आठ माह के निम्न स्तर को छू गया. 

रुपया आठ माह के निम्न स्तर 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा 
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

शेयर बाजार की कमजोरी तथा विदेशी निधियों की सतत निकासी के कारण बृहस्पतिवार को रुपया आठ माह के निम्न स्तर को छू गया. कारोबार के अंत में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 26 पैसे की गिरावट के साथ 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि चीन की मुद्रा युआन में अचानक आई गिरावट से रुपया सहित उभरती अर्थव्यवस्था की तमाम मुद्राओं में उतार चढ़ाव बढ़ गया. अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 71.65 रुपये पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान यह 71.79 रुपये के दिन के निचले स्तर को छू गया.

कारोबार के अंत में रुपया 26 पैसे की पर्याप्त गिरावट दर्शाता 71.81 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह 14 दिसंबर 2018 के बाद रुपये का सबसे निचला बंद स्तर है. तब रुपये की विनिमय दर 71.90 रुपये तक गिर गई थी. बुधवार को रुपया 71.55 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बाजार सूत्रों के अनुसार, शेयर बाजार के प्राथमिक आंकड़ों के पता चलता है कि बृहस्पतिवार को विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 902.99 करोड़ रुपये की निकासी की. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com