विज्ञापन

रुद्रप्रयाग में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, एक शख्‍स का शव बरामद, वाहन की तलाश जारी

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गया. बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर नदी के किनारे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

रुद्रप्रयाग में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, एक शख्‍स का शव बरामद, वाहन की तलाश जारी
  • उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश–बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया.
  • इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
  • वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पैराफिट को तोड़ते हुए करीब सौ मीटर नीचे गिर गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश–बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें एक शख्‍स की मौत हो गई है. देर रात रुद्रप्रयाग से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रेंतोली के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पैराफिट को तोड़ते हुए करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए सीधे अलकनंदा नदी में समा गया. रात के अंधेरे और दुर्गम स्थल के कारण तत्काल कोई सहायता नहीं मिल सकी, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और स्थानीय बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. 

जानकारी के मुताबिक, बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर नदी के किनारे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि वह उसी बोलेरो वाहन का सवार था. वाहन जिस तरह पैराफिट तोड़कर नीचे खाई में गिरा, उससे इस दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हर की पौड़ी पर लगे गैर हिंदुओं की रोक वाले पोस्टर, गंगा सभा क्यों कर रही ये मांग

बोलेरो की तलाश में जुटा प्रशासन

सबसे चुनौतीपूर्ण स्थिति यह है कि बोलेरो वाहन का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. यह साफ नहीं हो पा रहा कि वाहन नदी की तेज धारा में बह गया या गहरे जल में दब गया है. बचाव टीमें लगातार नदी के किनारों, संभावित बहाव क्षेत्रों और खाई के हिस्सों में तलाश कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में होम स्टे पर कौन सा बड़ा फैसला? जानें किसके लिए महंगा हुआ बिजली-पानी
 

बोलेरो सवारों के बारे में पता नहीं

इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वाहन में अन्य लोग भी सवार थे या नहीं. अभी तक किसी अन्य व्यक्ति की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस इस संभावना से इनकार नहीं कर रही है. 

यह हादसा फिर एक बार यह याद दिलाता है कि पहाड़ी सड़कों पर सावधानी की एक छोटी सी चूक भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com