विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2023

हरियाणा में इन्फ्लुएंजा और श्वास संबंधी गंभीर संक्रमण के लिए आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

एक बयान के मुताबिक विज ने देशभर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और वायरस के नए जेएन.1 स्वरूप के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई एक बैठक में यह बात कही.

हरियाणा में इन्फ्लुएंजा और श्वास संबंधी गंभीर संक्रमण के लिए आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि राज्य में मौजूदा समय में कोविड-19 का कोई मामला नहीं होने के बावजूद इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों और श्वसन संबंधी गंभीर संक्रमणों के लिए आरटी-पीसीआर जांच की जाएंगी. एक बयान के मुताबिक विज ने देशभर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और वायरस के नए जेएन.1 स्वरूप के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई एक बैठक में यह बात कही.

विज ने इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों और श्वास संबंधी गंभीर संक्रमण मामलों के लिए अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर जांच की आवश्यकता पर जोर दिया.उन्होंने बैठक में बताया कि हरियाणा में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.विज ने कहा कि हरियाणा में ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले 238 संयंत्र हैं और इससे पहले भी राज्य ने महामारी का पूरी दृढ़ता के साथ सामना किया है.

मांडविया ने राज्यों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने राज्यों से कोविड-19 के नए मामलों, लक्षणों और उनकी गंभीरता पर निगाह रखने का अनुरोध किया ताकि उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की योजना बनाई जा सके.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com