विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

साल भर से अवकाश पर चल रहे सर कार्यवाह सुरेश सोनी की संघ में होगी वापसी

साल भर से अवकाश पर चल रहे सर कार्यवाह सुरेश सोनी की संघ में होगी वापसी
फाइल फोटो
कानपुर: बिठूर में इन दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारकों की बैठक चल रही है। इसमें सर संघचालक मोहन भागवत भी भाग ले रहे हैं। इस मीटिंग में एक साल से संघ से बाहर चल रहे सर कार्यवाह सुरेश सोनी की फिर से वापसी के साथ जाकिर नाइक के मुद्दे पर चर्चा होने की उम्‍मीद है। सोनी के मसले पर जब अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डा. मनमोहन वैद्य से सवाल किया गया तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि वह एक साल के लिए अवकाश पर गए थे। वह संघ के सच्चे सिपाही हैं और अपनी जिम्मेदारियों का वह फिर से निर्वहन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जाकिर नाइक के बयान पर भी इशारों-इशारों में आपत्ति जता दी।

जाकिर के बयान गलत
प्रेस वार्ता में जब मीडिया ने डा. मनमोहन वैद्य से सवाल किया कि संघ जाकिर नाइक के बयानों को किस तरह से देखता है। तो उन्होंने पहले तो बचने की कोशिश की लेकिन बाद में मीडिया से उलटा सवाल कर कहा कि आपकी इस पर क्या राय है। जो आप लोगों की व आम जनता की राय है। उससे संघ अलग नहीं है जो गलत है उसे गलत ही कहा जाएगा।

प्रांत प्रचारकों की बैठक
पिछले दो दिनों से मीडिया में चल रही खबरों को देखते हुए वैद्य ने कहा कि यह बैठक प्रांत प्रचारकों की है। जो हर पांच वर्ष में होती है। उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि पिछले पांच दिनों से संघ की बैठक को मीडिया भाजपा से जोड़कर देख रहा है। जो गलत है यह बैठक संघ की है इसमें भाजपा को कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में जो कार्यकर्ता नया आता है उसे बताया जाता है कि प्रांत प्रचारक का दायित्व क्या है। सामाजिक सरोकार व बौद्धिक चर्चा के साथ आगामी प्रवासों के विषय में मंथन किया जाता है।

इसके साथ ही संघ के प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा होती है। संघ आगामी यूपी चुनाव की दृष्टि से कतई नहीं बैठक कर रहा है। उन्होंने बताया कि 2010 के बाद संघ के प्रति लोगों का लगातार विश्वास बढ़ता जा रहा है। जिससे आज संघ की शाखाएं 57 हजार पार कर गई हैं। जो 2010 में 45 हजार के करीब थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, कानपुर में संघ की बैठक, मोहन भागवत, सुरेश सोनी, डा मनमोहन वैद्य, जाकिर नाइक, Rastriya Swayamsewak Sangh, RSS Meeting In Kanpur, Mohan Bhagwat, Suresh Soni, Dr Manmohan Vaidya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com