आरएसएस (RSS) नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने राजपूत राजा जयचंद, बंगाल के नजाफी नवाब के मीर जाफर से तुलना करते हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) को 'देशद्रोही' कहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए सोमवार को कुमार ने कहा कि भारत को अजमल कसाब जैसे युवा नहीं, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसे मुस्लिम युवाओं की जरूरत है.
इंद्रेश कुमार ने कहा, 'भारत को कसाब, याकूब और इशरत जहां जैसे मुस्लिम युवाओं की जरूरत नहीं है, जरूरत उन युवाओं की है जो कलाम के दिखाए रास्ते पर चलते हैं. जो भी कसाब के रास्ते पर चलेंगे वो देशद्रोही कहलाएंगे.' साथ ही उन्होंने कहा, 'वे अच्छे अभिनेता (नवजोत सिंह सिद्धू, नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान) हो सकते हैं, लेकिन वे देशद्रोही हैं, उनका सम्मान नहीं होना चाहिए. वे मीर जाफर और जयचंद जैसे हैं.'
कुमार ने साथ ही कहा कि कांग्रेस, वामपंथी दल, सांप्रदायिक ताकतें और कुछ जज अयोध्या मामले में देरी से सुनवाई के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, 'राम मंदिर निर्माण में देरी की पहली वजह कांग्रेस, दूसरी वजह वामपंथी दल, तीसरी वजह सांप्रदायिक ताकतें और चौथी वजह कुछ जज हैं, जो कि न्याय में देरी कर रहे हैं. मैं साधू-संतों से अपील करता हूं कि वे इस मामले में देरी कर रहे जज, वामपंथी दल और कांग्रेस ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ जाएं.'
(इनपुट- एएनआई)
VIDEO- राम मंदिर पर RSS-VHP की चेतावनी: हिंदू समाज अब धैर्य से काम न लें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं