नई दिल्ली:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने एनडीए की जीत पर बयान देते हुए कहा है कि देश की जनता बदलाव चाहती थी और जनता ने चाहा इसलिए एनडीए जीता।
भागवत ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में एनडीए की जीत किसी एक नेता या पार्टी की नहीं है। उन्होंने कहा कि नेता और पार्टी तो पहले से ही मौजूद थे।
वहीं, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि आरएसएस और बीजेपी में विरोधाभास पहले भी दिखता रहा है। प्रधानमंत्री एक शख़्स को जीत का हीरो बता रहे हैं जबकि मोहन जी भागवत इसे जनता की जीत बता रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मोहन भागवत, लोकसभा चुनाव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा की जीत, Rastriya Swayamsewak Sangh, Mohan Bhagwat, Lok Sabha Elections, Prime Minister Narendra Modi, BJP Victory