विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2021

"40,000 साल से भारत में सभी लोगों का एक ही है DNA": RSS चीफ मोहन भागवत

संघ प्रमुख ने कहा कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है. उन्होंने कहा, "40,000 साल पहले से भारत के सभी लोगों का डीएनए वही है जो आज के लोगों का है. हम सभी के पूर्वज एक ही हैं. उन्हीं पूर्वजों के कारण हमारा देश फला-फूला, हमारी संस्कृति बनी रही.”

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है.

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश):

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा है कि मीडिया में अक्सर संघ को सरकार के रिमोट कंट्रोल के रूप में पेश किया जाता है, जो बिलकुल सच नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि भारत एक विश्व शक्ति नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से महामारी के बाद के युग में यह विश्व गुरु बनने की क्षमता रखता है.

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भागवत ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मीडिया हमें सरकार के रिमोट कंट्रोल के रूप में संदर्भित करता है, लेकिन यह असत्य है. हालांकि, हमारे कुछ कार्यकर्ता निश्चित रूप से सरकार का हिस्सा हैं. सरकार हमारे स्वयंसेवकों को किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं देती है. लोग हमसे पूछते हैं कि हमें सरकार से क्या मिलता है. उनके लिए मेरा जवाब यह है कि हमारे पास जो कुछ भी है उसे हमें खोना भी पड़ सकता है.''

चिकित्सा में प्राचीन भारतीय पद्धतियों पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने कहा, “हमें हमारे पारंपरिक भारतीय उपचार जैसे कि काढ़ा, क्वाथ और आरोग्यशास्त्र के माध्यम से देखा गया. अब, दुनिया भारत की ओर देख रही है और भारतीय मॉडल का अनुकरण करना चाहती है. हमारा देश भले ही विश्व शक्ति न बने, लेकिन विश्व गुरु जरूर हो सकता है.''

आरएसएस सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं, कुछ कार्यकर्ता उसमें भागीदार : मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) दिवंगत बिपिन रावत और 13 अन्य लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा जिनका हाल ही में तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था.

उन्होंने एकता का आह्वान करते हुए कहा कि भारत की अविभाजित भूमि सदियों से विदेशी आक्रमणकारियों के साथ कई लड़ाई हार गई क्योंकि स्थानीय आबादी एकजुट नहीं थी. उन्होंने समाज सुधारक डॉ.बी आर आंबेडकर का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हम कभी किसी की ताकत से नहीं, बल्कि अपनी कमजोरियों से पराजित होते हैं.''

BJP-ममता का एक ही सपना- ‘कांग्रेस मुक्त भारत', RSS से जुड़ी बंगाली पत्रिका ने किया दावा

संघ प्रमुख ने कहा कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है. उन्होंने कहा, "40,000 साल पहले से भारत के सभी लोगों का डीएनए वही है जो आज के लोगों का है. हम सभी के पूर्वज एक ही हैं. उन्हीं पूर्वजों के कारण हमारा देश फला-फूला, हमारी संस्कृति बनी रही.”

भागवत हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. सूत्रों के मुताबिक वह तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com