विज्ञापन

हम पर इसलिए टैरिफ... संघ प्रमुख भागवत ने बताया अमेरिका के मन में क्या 'डर'

मोहन भागवत ने नागपुर में ब्रह्माकुमारीज विश्व शांति सरोवर के 7वें स्थापना दिवस पर कहा कि मनुष्य और देश तब तक समस्याओं का सामना करते रहेंगे, जब तक वे अपने वास्तविक स्वरूप को नहीं समझेंगे.

हम पर इसलिए टैरिफ... संघ प्रमुख भागवत ने बताया अमेरिका के मन में क्या 'डर'
RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिका का नाम लिए बिना निशाना साधा
  • RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत पर टैरिफ इसलिए लगाया गया क्योंकि बढ़ते प्रभाव से डर महसूस किया जा रहा.
  • भागवत ने अमेरिका का नाम लिए बिना बताया कि टैरिफ का उद्देश्य दूसरे देश के बढ़ने से अपनी स्थिति सुरक्षित रखना है
  • उन्होंने मनुष्य और देश को अपनी असली पहचान समझने की आवश्यकता बताई ताकि समस्याओं का समाधान संभव हो सके.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नागपुर:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर फोड़े गए टैरिफ बम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नागपुर में ब्रह्माकुमारीज विश्व शांति सरोवर के 7वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए मोहन भागवत ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि भारत पर इसलिए टैरिफ लगाया गया है, क्योंकि उसके बढ़ते प्रभाव से डर लग रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के अंदर एक डर होगा कि दूसरा बड़ा हो जाएगा, तो मेरा क्या होगा. हमारा स्थान कहां रहेगा. इसलिए टैरिफ लगा दो. 

Latest and Breaking News on NDTV

बिना नाम लिए अमेरिका पर निशाना

मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि मनुष्य और देश तब तक समस्याओं का सामना करते रहेंगे जब तक वे अपने वास्तविक स्वरूप को नहीं समझेंगे. नागपुर में ब्रह्माकुमारीज विश्व शांति सरोवर के 7वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए भागवत ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व वाले आध्यात्मिक आंदोलन ब्रह्माकुमारीज की तरह, आरएसएस आंतरिक चेतना को जगाने के लिए काम करता है. उन्होंने कहा, "जब तक इंसान और देश अपनी असलियत नहीं समझेंगे, उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता रहेगा. अगर हम करुणा दिखाएं और डर पर काबू पाएं, तो हमारा कोई दुश्मन नहीं होगा."

Latest and Breaking News on NDTV
"दुनिया में लोगों को डर लगता है कि अगर आगे वाला बड़ा होगा तो मेरा क्या होगा. भारत बड़ा होगा तो हमारा स्थान कहां रहेगा. इसलिए लागू करो टैरिफ. हमने तो कुछ किया नहीं था, जिसने किया था उसे तो पुचकार रहे हो क्योंकि वो साथ रहेगा तो भारत पर दबाव बना रहेगा. ऐसा क्यों है. आप 7 समंदर पार रहते हो, कोई संबंध तो आता नहीं. लेकिन डर लगता है."

मोहन भागवत

RSS प्रमुख

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि अगर इंसान अपना रवैया "मैं" से "हम" में बदल ले तो सभी समस्याएं हल हो जाएंगी. उन्होंने कहा, "मैं-मेरा के चक्कर में यह सारी बात हुई. जब आप समझ जाओगे कि मैं-मेरा नहीं हम-हमारा है, तब सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. विश्व को आज सॉल्यूशन (समाधान) चाहिए."

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com