राजस्थान के नीमराना संयंत्र में आग से 150 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रभावित :  हैवल्स

उपभोक्ता इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैवल्स इंडिया (Havells India) ने कहा है कि राजस्थान के नीमराना स्थित संयंत्र (Neemrana plant) में लगी भीषण आग से उसे 150 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ है.

राजस्थान के नीमराना संयंत्र में आग से 150 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रभावित :  हैवल्स

कंपनी के मुताबिक, अग्निकांड में किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ था.

नई दिल्ली :

उपभोक्ता इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैवल्स इंडिया (Havells India) ने कहा है कि राजस्थान के नीमराना स्थित संयंत्र (Neemrana plant) में लगी भीषण आग से उसे 150 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ है. अलवर जिले के नीमराना में स्थित हैवल्स के विनिर्माण संयंत्र में गत 27 जुलाई को भीषण आग लग गई थी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि उस हादसे में 150 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचने का अनुमान है.

हालांकि, ये परिसंपत्तियां पूरी तरह बीमा के दायरे में थीं. कंपनी के मुताबिक, अग्निकांड में किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ था. सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं. वर्ष 2004 में स्थापित यह संयंत्र भारत में सबसे बड़ा वॉटर हीटर संयंत्र है. यहां पर कंपनी अपने लाइटिंग उत्पाद, सीएफएल बल्ब और इलेक्ट्रिक मोटर बनाती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)