विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2015

'हवाबाजी' विवाद : स्‍मृति ईरानी ने किया सोनिया गांधी पर पलटवार

'हवाबाजी' विवाद : स्‍मृति ईरानी ने किया सोनिया गांधी पर पलटवार
सोनिया के वार पर स्‍मृति का पलटवार
नई दिल्‍ली: कांग्रेस द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी वादों को हवाबाजी बताने के कुछ ही घंटों बाद पलटवार करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारी सरकार नहीं बल्कि सालों से कांग्रेस हवाबाज़ी कर रही थी। वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर सैनिकों के हित में मोदी सरकार ने काम किया।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए स्मृति ने कहा कि आज अपने ध्वस्त संगठन को बचाने के लिए सोनिया गांधी ने बीजेपी पर वार किया है। अपनी खामियों को छिपाने के लिए पीएम मोदी के नाम का सहारा लिया जा रहा है। स्मृति ईरानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर चल पड़ा है। उन्‍होंने कहा कि नगा उग्रवादियों के साथ समझौता भी कोई हवाबाजी नहीं थी।

मोदी सरकार द्वारा शुरू किए कार्यों को गिनाते हुए उन्‍होंने कहा, 'सोनिया गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी को निशाना बनाए जाने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है क्‍योंकि जब भी उन्‍होंने ऐसा किया है, जनता ने पीएम मोदी का समर्थन ही किया है।'

कांग्रेस द्वारा एक और साल के लिए सोनिया गांधी को पार्टी प्रमुख बनाए रखने के फैसले को लेकर स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

उन्‍होंने कहा, जिस व्‍यक्ति का वोटिंग मार्जिन 20 दिन में ही कम हो जाता हो, आप उसका महत्‍व समझ सकते हैं। सवाल कांग्रेस के लिए है कि आखिर क्‍यों वो राहुल गांधी को नेतृत्‍व करने योग्‍य नहीं मानती?' आपको बता दें कि पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनावों में स्‍मृति ईरानी अमेठी से राहुल गांधी के हाथों एक लाख से ज्‍यादा मतों से हार गई थीं।

सोनिया ने साधा था पीएम मोदी पर निशाना
भूमि अध्यादेश पर सरकार के कदम पीछे खींचने से उत्साहित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘अशोभनीय हद तक ढुलमुल’ साबित हुए हैं और उनके अधिकांश चुनावी वादे ‘हवाबाजी’ से अधिक और कुछ नहीं हैं।

भूमि कानून पर सरकार के कदम पीछे खींचने का श्रेय राहुल गांधी के सक्रिय मार्गदर्शन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देते हुए पार्टी अध्यक्ष ने श्रम सुधार, महिला एवं बाल विकास, आरटीआई और मनरेगा जैसे विषयों पर भी ऐसे ही अभियान चलाने की बात कही।

सोनिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपनी कथनी को करनी में बदलने में बुरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘भूमि अध्यादेश पर यूटर्न से स्पष्ट है कि सरकार को जमीनी हकीकत का पता नहीं है। यह पीड़ादायक रूप से स्पष्ट हो चुका है कि प्रधानमंत्री ने चुनाव अभियान के दौरान जो वादे किए, वे हवाबाजी से अधिक और कुछ भी नहीं है।’

(साथ में इनपुट एजेंसी से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनयिा गांधी, स्‍मृति ईरानी, हवाबाजी, पीएम नरेंद्र मोदी, सीडब्‍ल्‍यूसी, Sonia Gandhi, Smriti Irani, Hawaa Baazi, PM Narendra Modi, CWC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com