विज्ञापन

Delhi Chunav Result: रुझानों में रोहिणी सीट पर आप उम्मीदवार प्रदीप मित्तल आगे

रोहिणी सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप मित्तल रुझानों में आगे चल रहे है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विजेंद्र गुप्ता मैदान ने यहां से चुनाव चला है.

रुझानों में आप और कांग्रेस के उम्मीदवार रोहिणी सीट पर पीछ चल रहे हैं.

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार चले गई है. हालांकि रुझानों में रोहिणी सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप मित्तल आगे चल रहे हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की और से विजेंद्र गुप्ता  मैदान है, जबकि कांग्रेस ने सुमेश गुप्ता को टिकट दिया है. 

पार्टीकौन आगे और पीछे 
आम आदमी पार्टीपीछे
कांग्रेस पीछे
बीजेपी आगे
अन्य
Latest and Breaking News on NDTV

रोहिणी सीट उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2008 में परिसीमन के बाद इसे एक स्वतंत्र विधानसभा क्षेत्र के रूप में अस्तित्व मिला. इससे पहले यह विधानसभा क्षेत्र कई अन्य विधानसभाओं का हिस्सा था.

पार्टीउम्मीदवारकौन आगे, कौन पीछे
AAPप्रदीप मित्तलआगे
कांग्रेससुमेश गुप्तापीछे
बीजेपीविजेंद्र गुप्ता पीछे

ये भी पढ़ें- Delhi Result Live Updates: दिल्‍ली में चौथी बार AAP सरकार या 27 साल बाद BJP को मौका, बस कुछ देर में रिजल्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: