![रॉबर्ट वाड्रा को एयरपोर्ट पर जांच में छूट की समीक्षा हो सकती है : नागरिक उड्डयन मंत्री रॉबर्ट वाड्रा को एयरपोर्ट पर जांच में छूट की समीक्षा हो सकती है : नागरिक उड्डयन मंत्री](https://i.ndtvimg.com/i/2014-05/ashok-raju_295x200_61401423433.jpg?downsize=773:435)
नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू
नई दिल्ली:
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इशारा किया है कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में मिलने वाली छूट की दोबारा समीक्षा की जा सकती है।
रॉबर्ट वाड्रा को मिलने वाली छूट पर सवाल पहले भी उठते रहे हैं। गुरुवार को जब नागरिक उड्डयन मंत्री से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि वाड्रा को यह सुविधा क्यों मिली हुई है, हो सकता है उनकी सुरक्षा को कोई खतरा हो, लेकिन इसकी समीक्षा दोबारा की जा सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं