विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2022

हॉर्न बजाने पर शख्स सड़क से न हटा तो नाबालिग लड़की ने मार डाला, गूंगा-बहरा था मृतक

पुलिस के मुताबिक, रायपुर के महंत पारा चौक में हॉर्न देने के बावजूद सड़क से न हटने से नाराज नाबालिग युवती ने साइकिल सवार पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतक सुदामा लदेर बोल और सुन नही  सकता था. 

हॉर्न बजाने पर शख्स सड़क से न हटा तो नाबालिग लड़की ने मार डाला, गूंगा-बहरा था मृतक
हत्‍या के आरोप में नाबालिग लड़की को पकड़ा गया है.
रायपुर :

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की ने हॉर्न बजाने पर सड़क से न हटने वाले शख्स की हत्या कर दी, जो गूंगा बहरा था. जानकारी के मुताबिक, हॉर्न की आवाज न सुनने के कारण एक शख्‍स की हत्‍या कर दी गई. पुलिस ने नाबालिग लड़की को हत्‍या के आरोप में पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, रायपुर के महंत पारा चौक में हॉर्न देने के बावजूद सड़क से न हटने से नाराज नाबालिग युवती ने साइकिल सवार पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतक सुदामा लदेर बोल और सुन नही  सकता था. 

दरअसल ये मामला रविवार की दोपहर का है. प्रार्थी ललित लदेर ने रविवार को आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सड़क में दोपहर एक बजे उसके चाचा सुदामा लदेर साइकिल के साथ खड़े थे. उसी दौरान मोहल्ले की ही एक लड़की अपनी मां के साथ एक्टिवा से गुजर रही थी. लड़की ने हॉर्न दिया लेकिन उसके चाचा मूक-बधिर होने के कारण सुदामा लदेर हॉर्न की आवाज को सुन नहीं सके और वहीं खड़े रहे. इस पर लड़की  ने उनकी साइकिल को टक्कर मारते हुए कहा कि हटते नहीं हो और उतर कर चाकू से हमला कर दिया. अस्पताल ले जाते हुए उसके चाचा की मौत हो गई. ललित लदेर ने रिपोर्ट में बताया कि उसके चाचा सुन और बोल नहीं सकते थे. 

एडिशनल एसपी डीसी पटेल का कहना है कि घटना की मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई थी. नाबालिग आरोपी को मंदिर हसौद के पास से पकड़ा गया है. उसके पास से बटन वाला चाकू जब्त किया गया है.  साथ ही उसके खिलाफ आजाद चौक थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग लड़की को सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:

* छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 10 हजार शिक्षकों और 300 चिकित्सा अधिकारीयों की भर्ती, CM भूपेश बघेल
* छत्तीसगढ़ : बाढ़ के पानी में बहा PDS के चावल से भरा ट्रक, चालक ने समय रहते बचाई जान
* छत्तीसगढ़ में कोयला कारोबारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सियासी भूचाल, कहा-सत्ता परिवर्तन की साजिश रची जा रही

नोएडा में कार में स्क्रैच लगने पर मारपीट, युवक को रौंदते हुए फरार हुए आरोपी | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में रिया चक्रवर्ती, भारती और उनके पति को नोटिस
हॉर्न बजाने पर शख्स सड़क से न हटा तो नाबालिग लड़की ने मार डाला, गूंगा-बहरा था मृतक
सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर चलाने का मामला पहुंचा SC, अवमानना याचिका दाखिल
Next Article
सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर चलाने का मामला पहुंचा SC, अवमानना याचिका दाखिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com