The inhuman treatment given to popular mass leader & Ex CM Lalu Yadav during & after his hospitalisation in Delhi was saddening, in bad taste & not appreciated by one & all. After all he has been our old friend & colleague & has been in State & National politics for very long.1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 2, 2018
...This is an era of vindictive politics....but Lalu Yadav deserved better treatment at AIIMS or wherever he wishes to be treated instead of being pushed out against his wish...since he does suffer from many diseases whose treatment facility is not available everywhere....2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 2, 2018
Sir, could Mr. Lalu Yadav not have been at least sent back on a flight instead of being forced to make a 14 hr train journey, with his ailing health condition, against his will & wish...on purely humanitarian grounds.??
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 2, 2018
उन्होंने लालू के बारे में कहा कि वह हमारे पुराने मित्र और सहयोगी रहे हैं और बहुत लंबे समय तक राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि अस्वस्थ लालू को क्या दिल्ली से रांची 14 घंटे के ट्रेन के लंबे सफर के बजाए हवाई मार्ग से नहीं ले जाया जा सकता था.
VIDEO : ऐतराज के बाद भी AIIMS से लालू यादव की छुट्टी
करोड़ों रुपये के चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता लालू को दिल्ली स्थित एम्स से रांची के रिम्स अस्पताल में भेजे जाने को बदले की राजनीति की संज्ञा देते हुए शत्रुघ्न ने आरोप लगाया कि कई बीमारियों का इलाज एम्स में हो सकता था, लेकिन लालू की अनिच्छा के बावजूद उन्हें वहां से रिम्स भेजा गया.
(इनपुट : भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं