विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2020

बिहार में वोटों की गिनती के बीच RJD ने सीएम नीतीश कुमार पर लगाया यह गंभीर आरोप...

बिहार में वोटों की गिनती के बीच RJD ने सीएम नीतीश कुमार पर लगाया यह गंभीर आरोप...
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर के चलते अभी तक साफ नहीं हो सकता है कि राज्य में किसकी सरकार बनने वाली है. बहुमत के लिए जरूर 122 सीटों के जादुई आंकड़े शुरुआत में महागठबंधन ने छूआ लेकिन उसके बाद एनडीए ने ऐसी बढ़त बनाई की शाम होने तक वो 120 और 125 के बीच में ही रही. वहीं महागठबंधन 113 के आंकड़े से आगे नहीं बढ़ पा रहा है. वैसे तो चुनाव आयोग ने कह दिया है कि कोरोना काल में हुए मतदान की वजह से पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई गई थी इसलिए मतगणना में अभी समय लग सकता है. 

इस बीच आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. आरजेडी के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है, "बिहार को अपनी नई सरकार मिलने वाली है कोई भी इसे रोक नहीं सकता है. सीएम नीतीश कुमार का जाना तय है, मैं उनसे आग्रह करता हूं कि रिटर्निंग ऑफिसर को फोन करके वोटों की गिनती को धीमा करने के लिए कहलवाना बंद करें. वो सिर्फ अपनी हार को टाल सकते हैं."   

मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "टीवी बता है कि आरजेडी 73 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, लेकिन हम 86 सीटों पर आगे हैं. हमारी सरकार बनना तय है आप दो घंटे इंतजार कीजिए. नीतीश जी जाते जाते कोई ऐसा काम ना करें. हम पूछना चाहते हैं कि पोस्टल बैलेट की गिनती क्यों रोक दी गई है?'  

राजद सांसद ने कहा- इस बार भी बीजेपी को सवर्ण वोट मिले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com