लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होने से गंगा, घाघरा तथा शारदा समेत अनेक नदियां उफान पर हैं, जिससे खासकर तराई एवं तटवर्ती इलाकों के हजारों गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में नेपाल के बांधों से पानी छोड़े जाने से उफनाई घाघरा ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में जहां यह नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गई है। वहीं अब इस नदी का जलस्तर अयोध्या तथा तुर्तीपार (बलिया) में भी लाल चिह्न के नजदीक पहुंच रहा है। दोनों ही जगहों पर इसके जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।
पलियाकलां (खीरी) में पहले से ही खतरे के निशान से एक मीटर से ज्यादा ऊपर बह रही शारदा नदी अब शारदानगर में भी लाल निशान की तरफ बढ़ चली है। गंगा नदी का जलस्तर फतेहगढ़ में, रामगंगा नदी मुरादाबाद में, राप्ती नदी का जलस्तर भिनगा (श्रावस्ती) तथा बलरामपुर में, बूढ़ी राप्ती ककरही (सिद्धार्थनगर) में तथा रोहिन नदी का जलस्तर त्रिमोहानीघाट (महराजगंज) में खतरे के निशान के निशान के नजदीक है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शामली जिले में उफनाई यमुना नदी के तेज बहाव के कारण मावी सतपुड़ा बांध के तटबंध में दरार आ गई है, जिसकी मरम्मत की कोशिश की जा रही है।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में नेपाल के बांधों से पानी छोड़े जाने से उफनाई घाघरा ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में जहां यह नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गई है। वहीं अब इस नदी का जलस्तर अयोध्या तथा तुर्तीपार (बलिया) में भी लाल चिह्न के नजदीक पहुंच रहा है। दोनों ही जगहों पर इसके जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।
पलियाकलां (खीरी) में पहले से ही खतरे के निशान से एक मीटर से ज्यादा ऊपर बह रही शारदा नदी अब शारदानगर में भी लाल निशान की तरफ बढ़ चली है। गंगा नदी का जलस्तर फतेहगढ़ में, रामगंगा नदी मुरादाबाद में, राप्ती नदी का जलस्तर भिनगा (श्रावस्ती) तथा बलरामपुर में, बूढ़ी राप्ती ककरही (सिद्धार्थनगर) में तथा रोहिन नदी का जलस्तर त्रिमोहानीघाट (महराजगंज) में खतरे के निशान के निशान के नजदीक है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शामली जिले में उफनाई यमुना नदी के तेज बहाव के कारण मावी सतपुड़ा बांध के तटबंध में दरार आ गई है, जिसकी मरम्मत की कोशिश की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं