'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 (Rising Rajasthan Global Investment Summit) का पहला रोड शो आज मुंबई में हुआ. इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बिजनेस जगत के कई दिग्गजों से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया. इसके साथ ही आज 4.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश के MoU साइन किए गए, जिससे 6.78 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इस दौरान सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राजस्थान के नागरिकों के प्रतिनिधि के तौर पर आपको न्योता देने आया हूं. आइये हमारे देश में सौंधी माटी में अपने उद्यम का बगीचा लगाइए.
सीएम ने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह इस बगीचे के संरक्षण और विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने देंगे. सभी अनुभवी कारोबारियों के बीच पहुंचे सीएम भजनलाल ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात की और उन उद्योगपतियों से भी बात की, जिन्होंने राजस्थान में अपना उद्योग लगाया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिन लोगों ने भी उद्योग लगाया, एक भी वापस नहीं गया. सभी उद्योग वहां लगे हैं. वहां लगा बिजनेस ये लोग एक उद्योग से दो या चार की श्रेणी तक पहुंचे हैं. सरकार और प्रदेश का कमिटमेंट पूरा होगा.
सीएम भजनलाल शर्मा ने भाषण के पॉइंट
- मैंने वादा किया था, उसे पूरा करने जा रहा हूं. देश के सभी राज्य की राजधानी में राजस्थान हाउस बनाने जा रहे हैं.
- इससे वहां के उद्यमियों को राजस्थान से संपर्क करने में मदद मिलेगी. उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
- सभी प्रदेशों के लिए एक-एक IAS भी नियुक्त किए गए हैं, जिससे उद्यमियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
- PM मोदी के नेतृत्व में देश ने दुनिया में जो जगह बनाई है, उसमें राजस्थान अपना योगदान देने का संकल्प लेने जा रहा है.
- राजस्थान संभावनाओं से भरा हुआ है. पर्यटन की दृष्टि और खनिजों से भी राजस्थान भरपूर है.
- राजस्थान कच्चे तेल का सबसे बड़ा और प्राकृतिक गैस का दूसरा बड़ा उत्पादक है.
- राजस्थान मसालों का भी अग्रणी उत्पादक है.
- अन्न के क्षेत्र में राजस्थान का बड़ा योगदान है. राजस्थान में बड़े पैमाने पर मोटा अनाज पैदा होता है.
- कई उद्यमियों ने हमें कहा है कि हम मोटे अनाज के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं.
- हमने उनसे आग्रह किया है कि आइए आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे.
राजस्थान के विकास का लक्ष्य
राजस्थान के सीएम ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य अग्रणी राजस्थान बनाने का है. वह ऐसा वातावरण बनाना चाहते हैं, जिससे प्रदेश का विकास हो. राजस्थान की मिट्टी से जुड़े मारवाड़ी वहां कोई उद्योग लगाना चाहते हैं, तो इस काम में आईएएस को भी लगाया है. ये अफसर उनकी परेशानियों को सुनकर उसका समाधान करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं