विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2020

मेरी औकात यह है कि सुशांत सिंह राजपूत ने मुझे प्‍यार किया: रिया चक्रवर्ती

बिहार पुलिस के प्रमुख की ओर से 'औकात' संबंधी विवादित कमेंट के करीब ने एक हफ्ते बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बिना किसी सबूत के उन पर आरोप लगाने वालों पर जमकर निशाना साधा है.

मेरी औकात यह है कि सुशांत सिंह राजपूत ने मुझे प्‍यार किया: रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती
नई दिल्ली:

Sushant Singh Rajput Case: बिहार पुलिस के प्रमुख की ओर से 'औकात' संबंधी विवादित कमेंट के करीब ने एक हफ्ते बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बिना किसी सबूत के उन पर आरोप लगाने वालों पर जमकर निशाना साधा है. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई को सौंपने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले वाले दिन बिहार पुलिस के प्रमुख गुप्‍तेश्‍वर पांडे ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती की मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर कमेंट करने की औकात नहीं है. NDTV के साथ लाइव इंटरव्‍यू में रिया ने कहा, 'मेरी औकात यह है कि सुशांत सिंह राजपूत, जिसे हर कोई प्‍यार करता था, ने मुझे प्‍यार किया.'

रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'डिप्रेशन की समस्‍या को लेकर अपने परिवार के संपर्क में था सुशांत'

रिया ने कहा, 'केवल इसलिए कि मैं उसकी गर्लफ्रेंड थी और कम सफल थी, इसका मतलब यह नहीं कि मैं पैसे हथियाना चाहती थी? बंगाली लड़कियां काला जादू जानती है, उसकी औकात है, हमेशा ही गर्लफ्रेंड और बहू पर आरोप मढ़ा जाता है, मुझे लगता है कि हम इससे आगे निकल चुके हैं. 'रिया ने बातचीत में खुलासा किया कि सुशांत अपनी डिप्रेशन की समस्‍या को लेकर परिवार के 'टच' में था. सुशांत के परिवार से रिया ने कहा, 'मुझे और मेरे परिवार को तबाह करने की कोशिश मत करिए.' केस को लेकर इस बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने कहा, मैं खुद चाहती हूं कि सच सामने आए लेकिन मुझे निशाना बनाकर नहीं. सुशांत की बहन नीतू के बारे में कोई क्यों नहीं बोल रहा है? यदि वह उस हफ्ते अस्वस्थ था, तो उसने उसे क्यों छोड़ दिया?''

रिया ने कहा, उन पर वित्‍तीय धोखाधड़ी के आरोप पूरी तरह से आधारहीन है. मैंने एक रुपए भी नहीं लिया हैं. मैं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच में पूरा सहयोग कर रही हूं. रिया ने कहा कि सुशांत के बैंक स्टेटमेंट्स पब्लिक डोमेन में हैं. हमारे पास एक कंपनी थी, जिसमें हम बराबर के हिस्सेदार थे. ड्रग्‍स के आरोपों को लेकर इस बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने कहा, "मैंने कभी ड्रग डीलर से बात नहीं की है और न ही अपने जीवन में कभी ड्रग्स ली है. मैं ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हूं. मैं जो भी कहूंगी उसे गलत समझा जाएगा. 

VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत Marijuana पीता था और मैंने उसे रोकने की कोशिथ की थी: रिया चक्रवर्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com