विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2011

10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी और लड़कों के 98.90 प्रतिशत परीक्षा परिणाम से आगे निकलते हुए 99.16 फीसदी परीक्षा परिणाम दिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को दिल्ली क्षेत्र के 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें दिल्ली के सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन पिछले साल के मुकाबले 8.10 प्रतिशत बेहतर हुआ। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी और लड़कों के 98.90 प्रतिशत परीक्षा परिणाम से आगे निकलते हुए 99.16 फीसदी परीक्षा परिणाम दिए। दिल्ली के शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि सरकारी स्कूलों में छात्रों की कामयाबी 99.09 प्रतिशत रही, जो पिछले साल 90.99 फीसदी थी। 326 स्कूलों ने शत-प्रतिशत कामयाबी हासिल की जबकि पिछले साल यह संख्या 166 थी। 893 स्कूलों ने 90 फीसदी कामयाबी पाई है, जबकि पिछले साल यह संख्या 609 थी। उन्होंने बताया कि 895 स्कूल इस बार ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए। लड़कियों ने एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करते हुए 99.10 प्रतिशत परिणाम हासिल किए, जबकि लड़के एक बार फिर लड़कियों से पीछे रह गए। परीक्षा परिणाम में उनका प्रदर्शन 98.90 फीसदी रहा। लवली के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस बार 43,003 अतिरिक्त छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इसके साथ ही 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या 1,75,023 हो गई। इस बार की परीक्षा में 53,309 अतिरिक्त छात्रों ने सर्टिफिकेट हासिल किए। शिक्षा मंत्री ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षा निदेशालय को बधाई दी, जो 10 साल पहले 2001-02 में केवल 46.14 प्रतिशत था। उन्होंने उन शिक्षकों को भी बधाई दी, जो परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहे। साथ ही छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
10वीं, परीक्षा, परिणाम, बाजी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com