विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2015

केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा : ओबीसी में जाटों को सांविधानिक जनादेश के अनुरूप रखा गया

केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा : ओबीसी में जाटों को सांविधानिक जनादेश के अनुरूप रखा गया
नई दिल्ली:

केन्द्र सरकार ने नौ राज्यों में जाटों को आरक्षण का लाभ देने की अधिसूचना निरस्त करने के फैसले पर पुनिर्वचार का अनुरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय से कहा है कि संविधान के तहत उसे अन्य पिछड़े वर्गों की केन्द्रीय सूची में उन्हें शामिल करने का अधिकार है।

राजग सरकार ने जाटों को आरक्षण देने के संप्रग सरकार के फैसले को पुरजोर समर्थन दिया था। राजग सरकार ने पुनविर्चार याचिका में दावा किया है कि शीर्ष अदालत का यह निष्कर्ष 'एक त्रुटि' है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की राय केन्द्र के लिए बाध्यकारी है।

केन्द्र सरकार ने पुनर्विचार याचिका में कहा है कि आरक्षण प्रदान करने का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 16 (4) से प्राप्त होता है। यह अधिकार राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश पर आश्रित नहीं है। याचिका के अनुसार राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग कानून के प्रावधानों से इतर अन्य पिछड़े वर्गों की केन्द्रीय सूची में नाम शामिल करने या उससे निकालने का अधिकार केन्द्र सरकार के पास है।

इस पुनर्विचार याचिका को अतिरिक्त सालिसिटर जनरल मनिन्दर सिंह ने अंतिम रूप दिया है।

केन्द्र सरकार ने जाट समुदाय के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के एक सप्ताह के भीतर ही यह पुनर्विचार याचिका दायर की है। प्रधानमंत्री ने इस प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि कानूनी दायरे में ही इसका समाधान खोजने का प्रयास किया जायेगा। इससे पहले, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की खंडपीठ ने 17 मार्च को जाटों को नौ राज्यों में अन्य पिछड़े वर्गों की केन्द्रीय सूची में शामिल करने संबंधी 2014 की अधिसूचना निरस्त कर दी थी।

पुनर्विचार याचिका में सरकार ने कहा है कि जाटों को अन्य पिछड़े वर्गों की केन्द्रीय सूची में शामिल करने का निर्णय विभिन्न समितियों की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। इन रिपोर्ट में जाटों को इस सूची में शामिल करने का समर्थन किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट, जाट आरक्षण, ओबीसी कोटा, नरेंद्र मोदी सरकार, Centre, Supreme Court, Jaat Reservation, OBC Quota, Narendra Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com