76वें गणतंत्र दिवस समारोह में कर्त्तव्य पथ पर महिलाओं का दमखम देखने को मिला. सहायक कमांडेंट ऐश्वर्या जॉय एम के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 सदस्यीय महिला मार्चिंग टुकड़ी ने 'नारी शक्ति' का प्रदर्शन किया. सीआरपीएफ महिला टुकड़ी देश के विभिन्न हिस्सों में उग्रवाद विरोधी, नक्सल विरोधी और कानून व्यवस्था के लिए तैनात इकाइयों से ली गई महिलाओं से बनी है. इसमें देश के सभी हिस्सों से महिला कर्मी शामिल हैं.
कमांडेंट सोनिया सिंह और कमांडेंट साधना सिंह के नेतृत्व में भारतीय तट रक्षक की झांकी निकाली गई. यह झांकी स्वर्णिम भारत विरासत और प्रगति विषय के तहत तटीय सुरक्षा और समुद्री खोज और बचाव पर केंद्रित थी.
इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल की 92 कर्मियों वाली मार्चिंग टुकड़ी ने मंडल सुरक्षा आयुक्त आदित्य के नेतृत्व में 'वीर सैनिक' की धुन बजाते हुए सलामी मंच की ओर कदम बढ़ाया. गणतंत्र दिवस परेड में आरपीएफ की टुकड़ी ने सतर्कता, शक्ति और सेवा का प्रदर्शन किया.
दिल्ली पुलिस ऑल विमेन बैंड ने भी दूसरी बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया और इसका नेतृत्व बैंड मास्टर रुयांगुनुओ केंसे ने किया. दिल्ली पुलिस ब्रास और पाइप बैंड में चार महिला सब-इंस्पेक्टर और 64 महिला कांस्टेबल शामिल हैं.
सीनियर अंडर ऑफिसर एकता कुमारी ने एनसीसी के महिला दस्ते को लीड किया.
सिग्नल कोर की टुकड़ी का नेतृत्व कर रही कैप्टन रितिका खरेता ने किया.
गणतंत्र दिवस पर इनफेंट्री और ऑर्म्ड फोर्सेज की टुकडी को मेजर राधिका ने लीड किया. नंदीघोष, जो एक त्वरित प्रतिक्रिया बल वाहन है और उसपर खड़े होकर राष्ट्रपति को सलामी दी.
कर्तव्य पथ पर आकाश हथियार प्रणाली की कमान लेफ्टिनेंट हिमांशु चौहान और कैप्टन शर्मिष्ठा दत्ता ने संभाली.
कैप्टन डिंपल सिंह भाटी ने लड़ाकू दस्ते का नेतृत्व किया और चलती मोटरसाइकिल पर 12 फुट ऊंची सीढ़ी पर चढ़कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया.
ये भी पढ़ें-कर्तव्य पथ पर निकली जब संविधान की झांकी... देखिए कैसे PM मोदी खुशी से लहराने लगे हाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं