विज्ञापन

कमांडेंट सोनिया और साधना सिंह का सैल्यूट नारी शक्ति का बना प्रतीक... कर्तव्य पथ पर छाईं बेटियां, देखें तस्वीरें

कमांडेंट सोनिया सिंह और कमांडेंट साधना सिंह के नेतृत्व में भारतीय तट रक्षक की झांकी निकाली गई. यह झांकी स्वर्णिम भारत, विरासत और प्रगति विषय के तहत तटीय सुरक्षा और समुद्री खोज और बचाव पर केंद्रित थी.

गणतंत्र दिवस परेड में दिखा महिलाओं का शौर्य.

नई दिल्ली:

76वें गणतंत्र दिवस समारोह में कर्त्तव्य पथ पर महिलाओं का दमखम देखने को मिला. सहायक कमांडेंट ऐश्वर्या जॉय एम के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 सदस्यीय महिला मार्चिंग टुकड़ी ने 'नारी शक्ति' का प्रदर्शन किया.  सीआरपीएफ महिला टुकड़ी देश के विभिन्न हिस्सों में उग्रवाद विरोधी, नक्सल विरोधी और कानून व्यवस्था के लिए तैनात इकाइयों से ली गई महिलाओं से बनी है. इसमें देश के सभी हिस्सों से महिला कर्मी शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कमांडेंट सोनिया सिंह और कमांडेंट साधना सिंह के नेतृत्व में भारतीय तट रक्षक की झांकी निकाली गई.  यह झांकी स्वर्णिम भारत विरासत और प्रगति विषय के तहत तटीय सुरक्षा और समुद्री खोज और बचाव पर केंद्रित थी.

Latest and Breaking News on NDTV

 इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल की 92 कर्मियों वाली मार्चिंग टुकड़ी ने मंडल सुरक्षा आयुक्त आदित्य के नेतृत्व में 'वीर सैनिक' की धुन बजाते हुए सलामी मंच की ओर कदम बढ़ाया. गणतंत्र दिवस परेड में आरपीएफ की टुकड़ी ने सतर्कता, शक्ति और सेवा का प्रदर्शन किया. 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली पुलिस ऑल विमेन बैंड ने भी दूसरी बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया और इसका नेतृत्व बैंड मास्टर रुयांगुनुओ केंसे ने किया. दिल्ली पुलिस ब्रास और पाइप बैंड में चार महिला सब-इंस्पेक्टर और 64 महिला कांस्टेबल शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सीनियर अंडर ऑफिसर एकता कुमारी ने एनसीसी के महिला दस्ते को लीड किया.

Latest and Breaking News on NDTV

सिग्नल कोर की टुकड़ी का नेतृत्व कर रही कैप्टन रितिका खरेता ने किया. 

Latest and Breaking News on NDTV

गणतंत्र दिवस पर इनफेंट्री और ऑर्म्ड फोर्सेज की टुकडी को मेजर राधिका ने लीड किया. नंदीघोष, जो एक त्वरित प्रतिक्रिया बल वाहन है और उसपर खड़े होकर राष्ट्रपति को सलामी दी. 

Latest and Breaking News on NDTV

कर्तव्य पथ पर आकाश हथियार प्रणाली की कमान लेफ्टिनेंट हिमांशु चौहान और कैप्टन शर्मिष्ठा दत्ता ने संभाली.

Latest and Breaking News on NDTV

कैप्टन डिंपल सिंह भाटी ने लड़ाकू दस्ते का नेतृत्व किया और चलती मोटरसाइकिल पर 12 फुट ऊंची सीढ़ी पर चढ़कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया.

ये भी पढ़ें-कर्तव्य पथ पर निकली जब संविधान की झांकी... देखिए कैसे PM मोदी खुशी से लहराने लगे हाथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com