विज्ञापन

PHOTOS : प्रलय, ब्रह्मोस, राफेल, सुखोई और पिनाका... कर्तव्य पथ पर देखें भारतीय सेना की 'शौर्य गाथा'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया. इस दौरान कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना की शौर्य गाथा भी देखने को मिली.

  • इस साल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि हैं.
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल ‘प्रलय' पहली बार परेड में शामिल की गई.
  • देश ने परेड में अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन ब्रह्मोस, पिनाक और आकाश सहित कुछ अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों के जरिए किया.
  • टी-90 'भीष्म' टैंक, सारथ (पैदल सेना ले जाने वाला वाहन बीएमपी-2), ‘शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम' 10 मीटर, नाग मिसाइल सिस्टम, मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम ‘अग्निबाण' और ‘बजरंग' भी परेड का हिस्सा रहे.
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही परेड की शुरुआत हुई थी.
  • परेड का कार्यक्रम लगभग 90 मिनट का था.
  • इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत' है.
  • परेड में पहली बार तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना, नौसेना) की झांकी भी देखने को मिली.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com