होमफोटोPHOTOS : प्रलय, ब्रह्मोस, राफेल, सुखोई और पिनाका... कर्तव्य पथ पर देखें भारतीय सेना की 'शौर्य गाथा'
PHOTOS : प्रलय, ब्रह्मोस, राफेल, सुखोई और पिनाका... कर्तव्य पथ पर देखें भारतीय सेना की 'शौर्य गाथा'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया. इस दौरान कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना की शौर्य गाथा भी देखने को मिली.
टी-90 'भीष्म' टैंक, सारथ (पैदल सेना ले जाने वाला वाहन बीएमपी-2), ‘शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम' 10 मीटर, नाग मिसाइल सिस्टम, मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम ‘अग्निबाण' और ‘बजरंग' भी परेड का हिस्सा रहे.