विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2023

Republic Day 2023: अरुणाचल प्रदेश के पायलट वाइब्रेंट विलेज जिमिथांग में ITBP ने मनाया गणतंत्र दिवस

कार्यक्रम की शुरुआत ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों की याद में बनाए गए युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई.

Republic Day 2023: अरुणाचल प्रदेश के पायलट वाइब्रेंट विलेज जिमिथांग में ITBP ने मनाया गणतंत्र दिवस
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईटीबीपी ने जिमिथांग गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस गांव को गृह मंत्रालय (GOI) द्वारा वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (VVP) के तहत बहुमुखी विकास के लिए पायलट वाइब्रेंट गांव के रूप विकसित किया गया है. इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, धार्मिक नेताओं, गांव के बुजुर्गों, समाज के सम्मानित सदस्यों, महिलाओं और छात्रों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में एसएचक्यू (तेजपुर) के आईटीबीपी कमांडेंट डॉ. दीपक कुमार पांडेय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे.

कार्यक्रम की शुरुआत ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों की याद में बनाए गए युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय ने स्थानीय जनता को भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये आजादी के अमृत महोत्सव एवं जीवंत ग्राम कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.  उन्होंने कहा कि आईटीबीपी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा स्थानीय आबादी के विकास को सुनिश्चित करने के लिए दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्रों में कई विकास कार्यक्रम भी आयोजित करती है.

क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के अलावा, पीने के पानी की सुविधा प्रदान करने, स्कूल भवनों का निर्माण, स्कूलों को गोद लेने, वृक्षारोपण अभियान, खेल प्रतियोगिताओं, चिकित्सा शिविरों और पशु चिकित्सा शिविरों सहित कई स्वच्छता और स्वच्छता पहल की गई हैं.

बताते चलें कि ज़िमिथांग तवांग क्षेत्र का सबसे दूरस्थ गांव है और अंतर्राष्ट्रीय सीमा की ओर अंतिम गांव है. यह एक बहुत ही पवित्र स्थान के रूप में प्रतिष्ठित है. यह भी कहा जाता है कि यह गुरु पदमसंभव का कार्यक्षेत्र रहा है.  यह इतना पवित्र स्थान है कि इसे 'पांगचेन' भी कहा जाता है. मोम्पा जनजाति की बोली में पांगचेन शब्द का अर्थ है 'ऐसा व्यक्ति जो सभी पापों से मुक्त हो'.  

आईटीबीपी उच्च हिमालयी सीमा की बर्फीली ऊंचाई पर तैनात है जहां तापमान माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है.  यह लगभग 3,488 किलोमीटर की राष्ट्रीय सीमा की रखवाली कर रहा है.  बर्फ से ढके हिमालय में तैनात होने के कारण आईटीबीपी के जवानों को प्यार से हिमवीर (हिम योद्धा) कहा जाता है.

हाल ही में आईटीबीपी की 55वीं बटालियन ने जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से सैकड़ों स्थानीय छात्रों के लिए 'सीमा दर्शन' कार्यक्रम का आयोजन किया है.  स्थानीय जनता और बच्चों को विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपकरणों, बल में इस्तेमाल किए जा रहे विभिन्न हथियारों और आत्मरक्षा उपायों पर छोटे मॉड्यूल के बारे में शिक्षित किया गया.

 पूर्व में ITBP समय-समय पर चिकित्सा और पशु चिकित्सा शिविर, व्यावसायिक और खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करता रहा है.  आईटीबीपी के अधिकारियों द्वारा ज़िमिथांग क्षेत्र के ग्रामीणों को नियमित रूप से नवीनतम सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है और इन योजनाओं का लाभ सही तरीके से प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com