भारत के 71वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) को लेकर दिल्ली में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दशकों पुरानी परंपरा को बदलते हुए इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम इंडिया गेट से शुरू होने के बजाय विजय चौक से शुरू होगा और लाल किले के मैदान की ओर बढ़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रिपब्लिक डे परेड के लिए राजपथ जाने से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे. यह सुबह 10 बजे शुरू होगा और 90 मिनट तक चलेगा.
9 बजे इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम के बाद 9:50 बजे विजय चौक से परेड शुरू होकर राजपथ, सी-हेक्सॉगन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले की ओर बढ़ेगी. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की वजह से शनिवार और रविवार को यातायात थोड़ा प्रभावित होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है. पुलिस के अनुसार, विजय चौक से इंडिया गेट जाने वाले रास्ते को शनिवार शाम 6 बजे से परेड पूरी होने तक ब्लॉक कर दिया जाएगा.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 24, 2020
Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस की टिकट कब, कैसे और कहां मिलेगी, जानिए यहां
पुलिस ने लोगों से दूसरे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है. नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट जाने वाली सड़क का इस्तेमाल करें. साथ ही मदरसा से लोधी रोड टी-पॉइन्ट, ऑरोबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग ले सकते हैं.
Republic Day Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 25, 2020
Delhi Metro parking facilities will remain closed from 6:00 AM on 25th January till 2:00 PM on 26th January at all metro stations. pic.twitter.com/3Q8i33YU2y
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कुछ हिस्सों में बस सेवाएं भी बाधित रहेंगी. दिल्ली मेट्रो खुली रहेगी, हालांकि केंद्रीय सचिवालय, रेस कोर्स, पटेल चौक और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन रविवार सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. दिल्ली मेट्रो की सभी पार्किंग सुविधाएं शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर रविवार दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी. दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन जाने वाले लोग धौलाकुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, केम्सफोर्ड रोड, मिंटो रोड या पहाड़गंज रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. अजमेरी गेट जाने के लिए भावभूति मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
VIDEO: गणतंत्र दिवस पर वरुण धवन के साथ रात 9 बजे देखें 'जय जवान'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं